Shalini Katiyar   (नीNi लिLi शाSha)
88 Followers · 123 Following

Go wherever your imaginations take you..
Joined 3 January 2021


Go wherever your imaginations take you..
Joined 3 January 2021
23 JUL AT 22:57

Your life can be a graceful combination of beautiful and painful.

-


10 MAR AT 14:35

तो साथ लाना सारी वो शामें
जो तुम्हारे बगैर,
तुम्हें याद करके गुज़ारी हैं मैंने
एक बार फिर जियेंगे वो पल
जो गुज़र गये तुम्हारे इंतज़ार में

-


10 MAR AT 14:32

इस दुनिया का ख्याल
और ना कीजिये
खुद से इतने सवाल

-


10 MAR AT 0:41

जब आप मेरे हैँ ही नहीं, तो
अपने होने का भरम ना दीजिये
दिल तो टूट ही चुका है
अब इतना करम कीजिये
कि टुकड़े मेरे, मेरे पास रहने दीजिये..

-


27 DEC 2024 AT 22:50

हम दोनों ही भटक गए थे
मगर अब, हम दोनों को ही
अपने अपने घर लौटना होगा

-


22 NOV 2024 AT 0:56


सबके सामने मुस्कुराती हूं सारा दिन
लेकिन, रात से सुबह कैसे होती है
मैं ही जानती हूं

-


20 NOV 2024 AT 0:00

Today,
I have hurt myself, Again

with
MY EXPECTATIONS!

-


13 OCT 2024 AT 0:19

वो एक बार मिला
और बिछड़ गया
उसका साथ सिर्फ़ नाम का
वो कभी - कभार
त्योहारों पर याद आता रहा
वो एक बार फिर मिला
और अबकी बार
ऐसा बिछड़ा कि
ना वो यार रहा
ना ही फिर कोई त्यौहार रहा

-


27 AUG 2024 AT 10:50

जो मेरा हुआ (था) कभी
आसान नहीं उसके लिए
फिर किसी और का हो जाना

-


8 AUG 2024 AT 23:50

मेरे मन में उमंग भर कर
मुझे कुछ सपने दिखा कर
कुछ उम्मीदें जगा कर
तूने थोड़ा गलत किया
और थोड़ा गलत
मैंने भी किया,
तुझ पर भरोसा कर

-


Fetching Shalini Katiyar Quotes