ये जिंदगी का सफ़र अब गुमनाम सा लगता है,
दुनिया की भीड़ में भी सब वीरान सा लगता है।
जाने कब-कहाँ ये पडा़व डालेगा,
कभी-कभी दोराहा परेशान करता है।
यूँ तो इन रास्तों को ही मैं अपनी मंज़िल बना लूँ,
पर कई दफा़ ये दिल मुझसे बाग़ी होकर एक ठण्डी छाँव की तलाश करता है।-
"I am not a professional writer but i want to pen my tho... read more
जिसे निभाने की चाह दोनों तरफ से हो तो जिंदगी जन्नत सी हसीन हो जाती है।
-
कभी मिलो फुरसत से ख़्वाबों में हमसे,
तफ़सील से तुम्हें दिल का हाल सुनाएँगे।
और जब तुम थामोंगे मेरा हाथ मोहब्बत से,
कसम से....उस लम्हें से हमेंशा के लिए तुम्हारे हो जाएँगे।-
तुम अगर रुकते तो खुशी से चहक जाती मैं,
तेरे प्यार में होकर बेपरवाह थोड़ी सी बहक जाती मैं।
भर आयीं आंखें मेरी तुझे जाता देखकर,
मुड़कर जो देखा होता एक बार तूने, तो वहीं पर ठहर जाती मैं।
तुम अगर रुकते तो खुशी से चहक जाती मैं,
तेरे प्यार में होकर बेपरवाह थोड़ी सी बहक जाती मैं।
जो तुम समझ पाते मेरे जज्बातों को, तो ताउम्र तेरा साथ निभाती और तेरे हर गम, तेरी हर खुशी को अपना बनाती मैं।
तुम अगर रुकते तो खुशी से चहक जाती मैं,
तेरे प्यार में होकर बेपरवाह थोड़ी सी बहक जाती मैं।
काश.........!-
कोई तो ऐसा हो जिसकी मौजूदगी मात्र से ज़िंदगी के सारे ग़म बेगाने लगने लगे।
❤-
किसी ने पुछा मुझसे की आँसू देने वाला ज्यादा दिल के करीब होता है या आँसू पोंछने वाला?
तो मैंने कहा...जिसको दिल के करीब रखोगे वो एक दिन आंसुओं की वजह बन ही जाएगा फिर चाहे वो आंसू पोछने वाला ही क्यों ना हो।
इसलिए अपने आँसू खुद पोंछो और बचा लो अपने आप को दर्द के दरिया में डूबने से।
-
और हम बैठें हैं तेरी यादों के अलाव के साथ,
थोडे़ से सुकून और एक बेपरवाह नींद की तलाश में।-
आपको रुलाने वाले तो बहुत होंगे,
पर जो ख़ुद-ब-ख़ुद आपके लिए रोए,
उसे कभी अपने से दूर न करना।-
जब दिल में शोर हो तो इंसान को चुप नहीं रहना चाहिए,
क्योंकि रूठी हुई खामोशियों से बेहतर बोलती हुई शिकायतें होती हैं।-