Shalini Chauhan   (शालिनी चौहान)
1.3k Followers · 28 Following

read more
Joined 22 November 2019


read more
Joined 22 November 2019
18 JUL 2021 AT 11:58

Enjoy every moment in your life.
Don't give priority to money over the people
Always invest your time in learning new things, and
Most important don't curse anybody like "ushe y nhi karna chahiye the,
Mujhe usse aisi umeed nhi thi, aur koi apna nhi hota, bla bla type things"
Lol!! Dude at some moment of your life maybe someone also cursing you for the same thing,
So it's just a trap kinda things to make you feel unhappy,
get out from it and be happy

-


21 JAN 2021 AT 9:04

यह मजबूती का प्रतिबिंभ जो,तुम देख रहे हो मेरे अंदर
इसको पाने की खातिर, खुद से ही लड़ना पड़ता है
अपने ही व्याकुल मन पर, थोड़ा सा हँसना पड़ता है।।

जब बेचैन हो उठे ये मन तेरा, तब धीरे से इसको समझा देना
एक छोटे बच्चे की भाती,‌ धीरे से इसको सहला देना ।।

-


31 DEC 2020 AT 21:43

इस 2020 ने बहुत कुछ सिखाया है
इसने मुझे थोड़ा सा लपरवाह,
और
थोड़ा समझदार बनाया है
हाँ इसने मुझे खुश रहना सिखाया है॥

अपनी ही गलतियों पर खुद से नाराज़ न होकर
इसने मुझे खुद को माफ़ करना सिखाया‌ है॥

लोगों की खामियों को दर किनार कर
इसने मुझे उन लोगों की अच्छाइयों से,
प्यार करना सिखाया है॥

जो भी है मेरे पास उन सबकी अहमियत समझते हुए
इसने मुझे उस ईश्वर का शुक्र गुज़ार करना सिखाया है

बहुत से सवालों मैं उलझी-सी रहती थी मैं
इसने मुझे उस रूहानियत के सून्य तक पहुँचाया है॥

खोज़ जारी है अभी भी उस रूहानियत तक पहुंचने की
इसने मुझे रूहानियत के‌ सून्य तक पहुँचा कर
वहां जाने का रास्ता दिखाया है ॥

-


7 OCT 2020 AT 23:39

अब तर्क ना देना मुझे, थक चुकी हूँ मैं
जब तुम तर्क देते हो, मुझको गद्दार दिखते हो
तुम मर चुके हो बिल्कुल, यह बात अब मानो
बस जलाना तुम्हें है बाकी, यह बात तो जानों।।

-


5 OCT 2020 AT 17:44

तुम ढूँढ़ना मुझे जब कोई तुम्हे न दिखे
जब उम्मीदें साथ छोड़ दे
जब जीना निराधार लगे
जब थक जाओ भागते भागते
जब तुम्हें सहारे की ज़रुरत पड़े
तब तुम ढूँढ़ना मुझे!!

मत ढूँढ़ना मुझे,
जब तुम्हें दोस्त की ज़रुरत पड़े
दोस्त मिल जाएंगे हज़ारो इस जहान में
मुझे ढूँढ़ना जब,
जब तुम्हारी आत्मा को किसी की ढूँढ़ना पड़े
जब वो टूटने की कगार पर खड़ी हो
और तुम्हें कोई बचाने वाला न दिखे
तब ढूँढ़ना मुझे!!
जहाँ पर छोड़ा होगा,
तुम मुझे वही खड़ा पाओगे....
गर न हो यकीन तब भी विश्वास कर लेना
बस यही गुज़ारिश है की अजमाना न मुझे!!

-


4 OCT 2020 AT 11:51

Afsos hai mujhe kehte
saare jahan se acha,
hindustan hamara

-


27 SEP 2020 AT 22:03

सारे सवालों केे जवाब छुपे होते है!!

कभी खोजने‌ हो जवाब,
तब चुप्पी‌ से याराना कर लेना

देखने लगना तमाशा,
जो कुछ किया जा रहा है
तुम्हें ‌सारे सवाल बिखरे पड़े मिलेंगे ज़मीन पर
बटोर लेना तुम उन्हें और....
गायब हो जाना किसी एकांत में!!

-


22 NOV 2019 AT 2:12

Aaj kuch kubul karti hu
Dil m hai jo raaz, aaj saare byan karti hu
Chalo khud se he khud ko azad karti hu
Raaz khulte he saare, parakna na tum mujhe
Chalo rhne do, mai kisi aur din tumse baat karti hu


Parakne ka darr mujhe kuch yun sata gaya
Khud he ko maine phir se, kaid andar kar liya......

-


27 FEB 2021 AT 22:47

कुछ टूट चुका कुछ टूट रहा, एक रिश्ता उलझा लगता है ।।
उस हँसते बच्चे का चेहरा भी, मुझको रोता सा दिखता है ।।

-


30 OCT 2020 AT 22:18

ये हँसती‌ आँखे और मुस्कुराता चेहरा
ना जाने कितने ग़म छुपा जाता है !
लेकिन दिल तो अपना है, उसका क्या कीजे,
बस बात गहरी‌ ना पूछिये,‌‌ इतना रहम कीजे!!

-


Fetching Shalini Chauhan Quotes