shalaj   (Shalaj)
5 Followers · 2 Following

Written by for ourselves
Joined 14 January 2019


Written by for ourselves
Joined 14 January 2019
14 MAY 2023 AT 20:41

किसी को देखकर आंखों को यूं सुखाया मत करो बेवजह ख्वाहिशें भरकर दिल को दुखाया मत करो कोई सीधा नहीं है आज के इस दौर में सब अपनी जगह पर संभलने में लगे हैं|
सब को शिकायत है खुद से और सब दूसरों को बदलने में लगे हैं |

-


14 MAY 2023 AT 10:45

सोचता हूं कि सच कि सच में कोई अपना नहीं होता रंगों की भी इस दुनिया में कोई रंग अच्छा नहीं होता लोग कहते हैं काला मुझे मेरी मां से पूछो कितना लाल हूं मैं
और रिश्तों में कैसा हूं यह तो पता नहीं पर बेटा बेमिसाल हूं मैं

-


13 MAY 2023 AT 13:49

यदि चार दिन खैरियत ना पूछने पर अहमियत घट गई हमारी
तो खुद की अकड़ को पकड़कर चलते बनिये क्योंकि खुद की इज्जत पहली मोहब्बत है हमारी

-


22 APR 2023 AT 21:31

Incredible change happens in your life when you decide to take control of what you do have power over instead of craving control over what you don't.

-


15 APR 2023 AT 10:47

One of the most courageous things you can do is identify yourself, know who you are, what you believe in and where you want to go.

-


15 APR 2023 AT 8:02

किसी व्यर्थ के प्रश्न पर शांत रहना स्वयं में ही एक उत्तर है और इस उत्तर का खंडन कर पाना किसी नासमझ की समझ से कोसों मीलों दूर है।

-


13 APR 2023 AT 22:05

"A woman with a voice is, by definition, a strong woman." 

-


13 APR 2023 AT 22:00

नजर के रास्ते अगर कोई दिल में उतर जाए तो फिर कहां दिल कहां दिमाग लगता है
उसे देखो उसे सोचो उसे सुनो बस यही हर एक पल लगता है
जो गोरेपन से चेहरे को आंकता है वह हर एक शख्स जाहिल लगता है
खूबसूरती का क्या काम सच्चे इश्क़ में रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है

-


26 FEB 2022 AT 14:02

यह दिल भी तो डूबेगा समंदर में किसी के । हम भी तो लिखे होंगे मुकद्दर में किसी के ।।

-


26 FEB 2022 AT 13:51

जिंदगी में आसमाँ जितना उड़ना और फूल जैसे खिलना।
मगर चेहरे सबके दो होते है सब को छोड़ो सबसे जो सिर्फ तुम्हारे जैसा हो तुम सिर्फ उससे मिलना।।

-


Fetching shalaj Quotes