शिकायतों की भी इज़्ज़त है
हर किसी से नहीं की जाती ।-
Ishq me sirk aur Mohabbat me bewaf... read more
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।— % &-
।। ढूंढना ही है तो परवाह करने वाला ढूंढिये साहब,
इस्तेमाल करने वाला तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेगा ।।
— % &-
ज़रा सा पैर जो फिसला
इल्ज़ाम उसी चप्पल पर लगाया सबने
महिनो तपती ज़मीन और कांटो से बचाया जिसने......!!-
यूँ तो हम ने कई शामें गुज़रती देखी थीं ,
कल की शाम ने तो साल ही बदल दिया ।
-
अजनबी चाहतों के इस शहर में
कुछ अरमान जागे हैं पहचाने से
लम्हा लम्हा महका है वक़्त का मेरे
बेसबब तेरे यूंही मिल जाने से।
चिराग उम्मीदों के बेखौफ अब जल रहे हैं
नाकाम रही ये हवा जिन्हें बुझाने में।।
ज़िन्दगी जो ये ठहरी थी कभी
चल पड़ी है फिर तेरे आने से !-
"हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह तो कभी शाम याद आता हैं,
जब सोचते है करले दुबरा मुहब्बत,
फिर पहली मुहब्बत का अंजाम याद आता हैं।"-
"मुक्कमल कहाँ हुई,जिन्दगी किसी की,
"आदमी कुछ खोता ही रहा, कुछ पाने के लिए"-
ज़िन्दगी ज़िन्दगी थी तेरे होने से,डरता था मैं तब भी तुझे खोने से, तुम्ही तो बसे थे इन आंखों में,परहेज़ यूंही न किया रोने से ,तेरे चेहरे पर छलका जो इक रोज़ वाबस्ता अब भी उस इकरार से हूं, आज भी तेरे इंतज़ार में हूं हां, मैं अब भी प्यार में हूं हां, मैं अब भी प्यार में हूं
-