Shakti Sagar Prajapati   (Sweet Sagar (Navodaya))
40 Followers · 37 Following

A Perfect #Navodayan From #Jnv_Satna Madhya Pradesh
Joined 24 October 2020


A Perfect #Navodayan From #Jnv_Satna Madhya Pradesh
Joined 24 October 2020
25 JUN 2022 AT 20:50

एक तरफा इश्क़ की कीमत चुकाई नही जाती
निभा रहे है जो मोहब्बत वो अब निभाई नही जाती— % &

-


27 APR 2022 AT 19:02

ढलती जिंदगी के साथ ढल रही उम्मीद
अधूरी न रह जाए कहीं हसरत ए दीद
— % &

-


26 FEB 2022 AT 6:34

The deeper you go, The higher you grow.
— % &

-


6 FEB 2022 AT 18:25

बात हुई घंटो पर सामने कुछ कम मिले
जितने भी मिले हमसे क्या खूब उनसे हम मिले— % &

-


3 FEB 2022 AT 11:59

An Imperfect beginning leads to a perfect goal

-


1 FEB 2022 AT 8:30

बात शुरू हो अगर तो आगे बढ़ाना भी जरूरी है
इश्क हो एकतरफा तो जी जान से उतर जाना भी जरूरी है

और बहुत देर हो चुकी थी तब जाके ये बात समझ आई हमे
प्यार करो किसी को हद से ज्यादा तो उसे बताना भी जरूरी है

-


12 JAN 2022 AT 9:22

ज्ञान का दर्पण है व्यक्तित्व को सजाने के लिए
मूर्ख है वो लोग जो तैयार है मारने और मर जाने के लिए
नफ़रत में जलती लाखों की भीड़ या तीर तलवार की क्या जरूरत
एक विवेकानन्द ही काफी है सभी धर्मों को बचाने के लिए

-


10 DEC 2021 AT 9:52

तुम्हारी याद में बदले है लहजे, बदले है लाखों गाने
दोस्तों से आज भी सुनते है तेरे खातिर ताने बाने
और गलती से कभी नजर पड़ेगी हमारे लिखे शब्दों पर तो शायद लौट आओगी तुम
लिखता रहता हूं शायरियां मैं बस इसी बहाने

-


5 DEC 2021 AT 17:19

ख़्वाब , खयाल , उम्मीद , तलाश सब है
थोड़ा बेकरारी है जो बढ़ने लगी अब है
बात हो अगर उनसे कभी तो बस यही सुनना चाहते हम और बताओ शायर,कहां और हमसे मिलना कब है

-


30 NOV 2021 AT 15:44

ज़िक्र ऐसा कभी नहीं किया जो तुझे खलने लगे
आवारा कहते है लोग उसे जो शायरी में जिंदगी चलने लगे
तुमने तो हां कह दिया मगर डर हमे इस बात का है
कहीं तेरे गाल चूमूं तो कमबख्त मेरे होठ न जलने लगे

-


Fetching Shakti Sagar Prajapati Quotes