shakti raturi   (शक्ति रतूड़ी)
21 Followers · 23 Following

Joined 19 February 2020


Joined 19 February 2020
8 FEB AT 22:06

मैंने ख्वाबों में तुझे देखा, पत्थरों में तलाशता हूं,
तेरा एक अक्श मिल जाए , जाजाबोर बन बैठा हूं

-


13 DEC 2024 AT 20:43

कुदरत रंग तेरे ज्यादा समझ नहीं पाया
मुझे दिखा वही जो मेरे मन को भाया

-


8 NOV 2024 AT 22:03

कहानी शुरू होकर खत्म भी होगी ही
किरदार काबिल हुए तो याद रखे जाएंगे

-


28 OCT 2024 AT 22:36

किरदार कुछ इस कदर मजबूत रखो अपना
काग़ज़ में उतरकर चौराहे पर जो बिकने लगे

-


28 OCT 2024 AT 22:15

कहानी अल्फाजों का रूप लेने लगे
तो किरदार उसके याद रह जाते हैं

-


19 AUG 2024 AT 22:13

मैंने करवटें बदलकर भी बहुत देखा है
ख्वाबों में भी साथ नहीं छोड़ा है तुमने

-


26 JAN 2024 AT 20:42

यह जीवन कभी नहीं मरता है

अश्रु धारा बहाने वालों, दोषारोपण करने वालों
देख कंदराओं में जहां मानवता का सृजन होता है
भला कुछ सपने बिखरने से, जीवन खत्म होता है
यह जीवन कभी नहीं मरता है..

पूछो कभी इन पेड़ों से, धरती चीर कर जो बीज़ उगे
चमकते शिखरों से बतियाओ तूफानों में जो खूब खड़े
भला कुछ पानी बादल बन उड़ समन्दर सूखा करता है
यह जीवन कभी नहीं मरता है..

झरना जमने से कभी बहना नहीं वो भूला करता है
दावानल से अभ्यारण्य क्या कभी सूखा करता है
सितारा एक टूटा तो आसमाँ कभी खाली होता है
यह जीवन कभी नहीं मरता है..

नए सूरज को तैयार करने ये सांझ हमेशा ढलती है
कुदरत को रंग देने सावन हर बार बरसा करता है
कुछ दीपों के बुझने से भला हमेशा अंधेरा रहता है
यह जीवन कभी नहीं मरता है..

-


9 JAN 2024 AT 21:58

मुझे मचलकर अंगड़ाई लेते न देख मुसाफिर
मैं बस एक पहाड़ी सुबह हूं तेरे सफरनामे में

-


3 JAN 2024 AT 20:53

शिमला...
इतना हंगामा भी था नहीं किसी जंगल में
शहर में तेरे आए तो डर बहुत लगता है

-


5 NOV 2023 AT 22:39

मुद्दतें बहुत हुईं चेहरा तेरा देखे
इस कंक्रीट में मन नहीं लगता

-


Fetching shakti raturi Quotes