तुने ही बताया है
सही मायने में ज़िन्दगी को जीना
तूने ही सीखाया है।-
Shakshi
(एहसास)
42 Followers · 18 Following
Joined 28 June 2020
8 OCT 2021 AT 23:57
जब हम प्यार में डूबे रहते थे
तुम मुझमें मैं तुम में खोई रहती थी
कितने अच्छे थे ना वो दिन
जब हम साथ बैठें कितनी बातें किया करते थे,
जब तुम रूठते मैं मनाती,
कभी तुम मुझे कभी मै तुम्हे सताती थी
सच में कितने अच्छे थे वो दिन ।-
15 SEP 2021 AT 15:42
🌼मोहब्बत को मजबुरी ना बनने दो,
चाहो उसे बेइंतहा पर खुद से उसे
जरूरी ना बनने दो।🌼-
14 SEP 2021 AT 14:49
पर उस रिश्ते का एहसास अभी बाकी है,
तुम तो चलें गये,पर हमारे बीच का वो प्यार अभी बाकी है।🌼-
3 JAN 2021 AT 7:52
ऊंची उड़ान भरूंगी,
अपनें हर सपने को पूरा कर लूंगी,
हां मुश्किलें तो बहुत आएंगी राहों में,
पर उनसे मैं कभी नहीं डरूंगी,
एक दिन मैं अपने सपनों को पूरा कर लूंगी।
🌼-
7 DEC 2020 AT 23:51
🤗Chhoti chhoti khushiyon me khus rhna sikh lo, isi me jindagi h🙃
Badi khushi ke chaht me taumr nakhus hi rhoge😓-