Shakira SHAIKH   (अनकही)
1.7k Followers · 200 Following

Joined 2 July 2018


Joined 2 July 2018
26 SEP AT 16:10

सदके दुवा ओं के ऐ साथ हमारा
यूं ही ताउम्र रहे हाथों में हाथ तुम्हारा

-


26 SEP AT 0:14

तराशें जाने पर ही पत्थर भी भगवान का रुप पाता है
बिना तरासे सोना भी मिट्टी की गोद में रहता हैं

-


24 SEP AT 17:34

मोहब्बत का मुझको कसर हो गया
मैं दुनिया से किस कदर बेखबर हो गया
हर रिश्ता किसी के खातिर बेअसर हो गया
मोहब्बत में फर्ज निभाना एक कसूर हो गया

-


24 SEP AT 1:00

बस्तियां उजाड़ दी हमने ख्वाहिथशों की खातिर
अब आसरे ढूंढते फिरते हैं निद की तलाश में ‌

-


23 SEP AT 23:26

ओस की वो बुंदे जैसे जिंदगी का फ़साना
पलभर चमकना जिंदगी की धूप में फिर खो जाना



-


23 SEP AT 23:04

काले घने अंधेरे और खामोशियां
रात में टीस उभर आती है
जब जब याद आती है तन्हाइयां

-


23 SEP AT 16:15

मोहब्बत ने तेरी हमें खुदसे बेगाना कर दिया
लगकर इल्जाम बेवफ़ाई का तनहा ना करना हमे

-


22 SEP AT 18:46

ये जमीं ये आसमां और ए नजारे
गवाह हे मेरी मोहब्बत के सारे
तेरी माथे की बिंदी मांग का सिंदूर
जैसे आसमां के चमकते सितारे

-


21 SEP AT 21:07

गुमसुम रहकर चलाता रहा जिंदगी का सफर
तेरी बेवफ़ाई का हर लम्हा याद रहा उम्रभर

-


21 SEP AT 20:30

आँखो से जो देखोगे वहीं नजर आयेगा
खुबसुरती का मतलब
नजर ओर नजरऐ से बदल जाएगा

-


Fetching Shakira SHAIKH Quotes