Shakira SHAIKH   (अनकही)
1.7k Followers · 200 Following

Joined 2 July 2018


Joined 2 July 2018
16 HOURS AGO

दिल किसी और के यादों में खोता ही नही

-


YESTERDAY AT 0:26

बनकर सहारा ज़ीने का
साया बनकर साथ चलती है
लौटें ना जो वक्त दोबारा
बनकर परछाई उसकी
दिल में एक याद पलती है

-


29 JUL AT 23:29

नाम -ए- मोहब्बत पर मिट जाती है हस्तियां
हक़ीक़त में मोहब्बत तो खुद एक धोखा है

-


23 JUL AT 15:52

तेरी बेरुखी हमें मार डालेंगी
बेवजह ये ख़ामोशी मार डालेंगी
अगर है ख़फ़ा तो खता भी बता दो मेरी
तेरे बगैर जिंदगी हमें मार डालेंगी

-


20 JUL AT 23:53

तितली सी रंगीन जिंदगी
फ़र्ज़ और कर्ज में उलझकर
ख्वाहिशों के समंदर में
गोता खाते खाते बेरंग सी हो गई

-


13 JUL AT 16:46

दर्द मेरे सारे बहा ले गई
जो बरसी बरसात
हसीन यादों की सौगात दे ग

-


13 JUL AT 1:05

अक्सर तनहाईयों में खुद से मुलाकात होती है
खुदसे ही खुद के खैरियत की बात होती है

-


9 JUL AT 17:25

लेकरं हाथों में हाथ तेरा जिंदगी भर का सहारा मांगते हैं
इश्क की दरियां में उतरे हैं समंदर से हैं किनारा मांगते हैं

-


8 JUL AT 21:19

अगर है मोहब्बत तो साबित तो कर
छोड़कर हुस्न की झूठी तारीफें
रुह से रुह को हासिल तो कर
मुरझा जाता है हुस्न एक
वक्त गुजरने के बाद
बुझ जाती है प्यास जिस्म की
इम्तेहान से गुजरने के बाद
साथ रहती है एक मोहब्बत ही
एक उम्र ढलने को बाद

-


8 JUL AT 19:30

अनसूलझी पहेली या
जो मूस्कराहटे बिखेरती है
आंसूओं संग बह जाती है

-


Fetching Shakira SHAIKH Quotes