Shakira SHAIKH   (अनकही)
1.7k Followers · 199 Following

Joined 2 July 2018


Joined 2 July 2018
22 HOURS AGO

वो नहीं आते पर उनकी यादों का मौसम आता है

-


YESTERDAY AT 0:06

मेरे देश की मिट्टी की खुशबु को ना बाटो दीवारों में
सौंधी सी खुशबु में महक नफरतों की ना समा जाएं

-


YESTERDAY AT 0:00

खनक तेरे चुड़ी की पायल की झनकार
सादगी तेरी और नयनों की तीखी तलवार
बेस्वाद सी जिंदगी में अनगिनत रंग भर गई
चाहत में तेरी मेरी जिंदगी शायरी हो गई

-


30 APR AT 16:28


मजहब ---- प्यार मोहब्बत,
अपनापन ,इन्सानियत ,
नेकी दरियादिली



मजहब ------- नफरत डर,
‌ ‌ बंदी पागलपन
दहशत , हैवानियत

-


30 APR AT 0:12

सारी की सारी जमीं
सारा आसमान मेरे पास हैं
अब किस कमी की बात करु
अरमानों से भरी सारी
कायनात मेरे पास है

-


28 APR AT 22:59

हकीकत की दुनिया से होकर जुदा
सपनों की दुनिया का लेते हैं मजा
बड़ी रंगीन है हसीन है सपनों की दुनिया
मन में बसी ख्वाहिशों की दुनिया
यहां जमा घंटा का हिसाब नहीं
कुछ आम नहीं कुछ खास नहीं
जो है ओ दिल का सुकून है
दिल को जो भाए जीने का जुनून है
सपनों की लहरों में खेल रही है
इसके ही दम पर हकीकत को झेल रहे हैं

-


28 APR AT 19:08

कांटों की अहमियत गुलाब जाने है

-


28 APR AT 13:36

कुछ तुम सुनाओ कुछ हम सुनाए
ग़म एक दुसरे के मुस्कराहट से सजाए

-


27 APR AT 23:48

एक चांद के दो किनारे है
अधूरा ख्वाब अधूरे सारे की सारे है

-


27 APR AT 21:10

तुझे जी भर के नहीं देखा जिंदगी
आंखों में कभी अधूरा ख्वाब है
माना कि मोहब्बत हो तुम मेरी
पर क्या करें किस्मत ही ख़राब है

-


Fetching Shakira SHAIKH Quotes