Shakila Niyaz   (Sh@kila.31)
2.0k Followers · 1.3k Following

Joined 6 October 2020


Joined 6 October 2020
6 HOURS AGO

किसी के बुझते हुए चिराग़ों को फ़रोज़ॉं कर दे
कर किसी की ज़िंदगी रौशन,किसी के ॲंधेरों में चराग़ाॅं कर दे

-


6 HOURS AGO

अपने अंदर की रौशनी को न बुझने देना कभी
दुनिया की चकाचौंध से अपने दिल में ॲंधेरा न होने देना कभी

-


3 MAY AT 20:44

जब अपनी डाल से टूट कर गिरे थे
या फ़िर,जब किसी ने तोड़ा था इन्हें
तब बहुत चोट खाई है इन फूलों ने।

लेकिन फ़िर भी
अपनी डाल से जुदा होने का दर्द
बहुत ख़ामोशी से और मुस्कुराते हुए
बर्दाश्त किया है इन फूलों ने।

-


3 MAY AT 20:30

लेकिन अनुभव भी मुफ़्त में कहाॅं मिलता है??
अनुभव हासिल करने के लिए भी इंसान को
कोशिश, मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है,
तकलीफ़ और दर्द से गुज़रना पड़ता है
उसके बाद ही पता चलता है कि
अनुभव का मोल क्या होता है
और वो कितना ज़रूरी होता है।

-


3 MAY AT 20:22

दिल-ए-आशुफ़्ता को समझाऍं तो समझाऍं कैसे
हक़ीक़त-ए-ज़िंदगी जानता है,ज़िद फ़िर भी मोहब्बत की करता है

-


2 MAY AT 18:58

लेकिन आसान था या मुश्किल
ये तो कोशिश करने के बाद ही पता चलता है।

-


2 MAY AT 18:49

'इश्क़ ' भला किसी दायरे में कहाॅं महदूद रहता है
ये वो एहसास है जो हर घड़ी,हर पल दिल में मौजूद रहता है

-


1 MAY AT 21:13

साहस और लक्ष्य एक ही सिक्के के जैसे दो पहलू हैं।
साहस के बिना लक्ष्य हासिल करना मुश्किल है,
और जीवन में कोई लक्ष्य ही ना हो अगर,
तो साहस चाहे जितना भी हो इंसान में,
वो साहस लक्ष्य के बिना किसी काम का नहीं है।

-


1 MAY AT 21:02

तन मैला हो जाए चाहे,
मन मैला ना होने पाए।

मैला तन तो धुल जाता है,
पर मैले मन में पिया न आए।

यूॅं तो तन की कोई क़ीमत नहीं है द्वार पिया के,
मैला मन लेकिन पिया को हरगिज़ ना भाए।

-


30 APR AT 20:43

तजस्सुस मेरे दिल का ख़त्म ही नहीं हो रहा
जिसकी तलाश है इस दिल को वो मिल ही नहीं रहा

-


Fetching Shakila Niyaz Quotes