अच्छा है इक तूफान आ गया
यादों के कुुछ निशाँ मिटा गया।।-
Love to express through writing...🖋️📝
लेखन के जरिए द... read more
कभी-कभी हम खो जाना चाहते
ताकि हमारा पसंदीदा इंसान हमें ढूँढ ले
और कभी-कभी हम अपने
पसंदीदा इंसान से ही खो जाना चाहते हैं।।-
लोग और किताबें
सिर्फ देखकर
स्पर्श कर
नहीं जाने जाते
पढ़ना पड़ता है
समझना पढता है उन्हें
हर्फ़ दर हर्फ़, पेज बा पेज ।।-
यूँ पूछोगे तो खैरियत ही कहेंगें
ज़रा आकर देखो किस हाल में हैं हम।।-
क्यूँ आ जाते हो मुंडेर पर मेरे
रखे रह जाते हैं सब काम धरे के धरे मेरे।।-
ऐतराज़ नहीं मुझे कोई तुम्हारा होने में
पर मुझे मेरा होने की शर्त पहली होगी।।-
वैसे तो कोई आवाज़ नहीं है इन भावनाओं की
हुनर तुम्हारा होगा इसके शोर को समझने का।।-
इक दौर मुफ़लिसी का देखा मोहब्बत में हमने
किसी ने बड़ी नेकी से ठगा है इस व्यापार में हमको।।-
धीरे-धीरे दिल में उसके होने की दस्तक कम हो गई
हमने भी उसकी आहटों को अनसुना कर दिया।।
अब नहीं पिघला पाएगा वो मोहक बातों से अपनी
हमने भी अब अपना दिल पत्थर का कर लिया।।-