Shaily Chaurasia   (शैली Imperfectlyperfect)
1.5k Followers · 639 Following

read more
Joined 21 April 2017


read more
Joined 21 April 2017
AN HOUR AGO

अच्छा है इक तूफान आ गया
यादों के कुुछ निशाँ मिटा गया।।

-


20 HOURS AGO

कभी-कभी हम खो जाना चाहते
ताकि हमारा पसंदीदा इंसान हमें ढूँढ ले
और कभी-कभी हम अपने
पसंदीदा इंसान से ही खो जाना चाहते हैं।।

-


YESTERDAY AT 1:27

लोग और किताबें
सिर्फ देखकर
स्पर्श कर
नहीं जाने जाते
पढ़ना पड़ता है
समझना पढता है उन्हें
हर्फ़ दर हर्फ़, पेज बा पेज ।।

-


29 JUN AT 14:23

यूँ पूछोगे तो खैरियत ही कहेंगें
ज़रा आकर देखो किस हाल में हैं हम।।

-


28 JUN AT 21:47

क्यूँ आ जाते हो मुंडेर पर मेरे
रखे रह जाते हैं सब काम धरे के धरे मेरे।।

-


27 JUN AT 15:01

ऐतराज़ नहीं मुझे कोई तुम्हारा होने में
पर मुझे मेरा होने की शर्त पहली होगी।।

-


27 JUN AT 13:37

वैसे तो कोई आवाज़ नहीं है इन भावनाओं की
हुनर तुम्हारा होगा इसके शोर को समझने का।।

-


24 JUN AT 16:27

इक दौर मुफ़लिसी का देखा मोहब्बत में हमने
किसी ने बड़ी नेकी से ठगा है इस व्यापार में हमको।।

-


24 JUN AT 15:59

इंतज़ार उसका उम्र भर कर लें हम
डर है सिर्फ उसके ना आने का...

-


22 JUN AT 10:50

धीरे-धीरे दिल में उसके होने की दस्तक कम हो गई
हमने भी उसकी आहटों को अनसुना कर दिया।।

अब नहीं पिघला पाएगा वो मोहक बातों से अपनी
हमने भी अब अपना दिल पत्थर का कर लिया।।

-


Fetching Shaily Chaurasia Quotes