उधारी के कुछ गीत
तोहफे की कुछ किताबें
किसी अपने के जाने का दर्द
और वापस कभी ना आने का यकीन
उमीद् की एक अधजली सी आग
पहाड़ों में बिताये कुछ सुकून के पल
एक ज़िंदगी छूट जाने की तकलीफ़
फिर से एक नयी जिंदगी की तलाश
बस इतना ही था ये धुंधला सा हो चला साल।।-
Shailja Sharma
(theankletgirl)
62 Followers · 6 Following
Joined 8 May 2018
30 DEC 2021 AT 21:16
19 JUN 2021 AT 0:11
एक ज़मीन का टुकड़ा
शून्य के नीचे
जहा सांसे थम जाए
और दिल पत्थर जितना सख्त
ना इश्क़ मालूम हो ना दर्द की ख़बर
एक पल ठहर कर सो जाए
फिर कभी वापस ना जगने के लिए।।-
17 JUN 2021 AT 14:50
पिंजरे में क़ैद मैं,
आसमां के सपने बुनती हूं,
ना जाने कौन सा हवा का झौंका,
ये पिंजरा तोड़ जाए....!!-
18 JAN 2021 AT 14:17
न जाने वो कौन सा देश है,
जहां सांसों को सुकून मिलता है,
एक अरसे से बैचैन हूं मैं,
ना जाने कहां मेरे हिस्से कफ़न मिलता है।।-
26 OCT 2020 AT 23:58
अनजान तेरे शहर से हम,
अपने शहर की सड़कों पर तुझे ढूंढते रहे
एक ज़माना बीत गया
वो इश्क़ भी तेरा वो ख्याल भी तेरा।-
9 JUN 2020 AT 0:18
छुप जाना चाहती थी,
रुक जाना चाहती थी,
एक खूबसूरत ख्वाब सी मैं,
फिर तेरी नीदों में गुम जाना चाहती थी।
💛💛-
9 JUN 2020 AT 0:00
Seconds by seconds
Year by year
We're closer to our dream
Ohh my dear...!!!
-