यहां पर सब की शान बराबर हो जाए
उसे ही कहते हैं श्मशान-
Shailesh Singh
(Dr. Shailesh Singh)
317 Followers · 469 Following
Joined 30 May 2017
12 AUG 2021 AT 15:33
आपके रिश्तेदारों का व्यवहार
आपके पिता के पैसे पर निर्भर करता है-
6 AUG 2021 AT 13:42
आप जैसे हो वैसे ही रहिए
मिलावट कुछ भी न कीजिए
ना अपने स्वाद में ना अपने स्वभाव में-
17 JUL 2021 AT 16:13
बदलती दुनिया के दस्तूर बहुत तीखे हैं
जिंदगी के सबक स्कूलों से ज्यादा दुनिया से सीखे हैं-
21 JUN 2021 AT 16:43
किसी ने बड़े प्यार से पूछा
संयम क्या हैं
हमने भी हंसकर कह दिया
एक युद्ध अपने विरुद्ध-
16 JUN 2021 AT 15:31
अधूरे इश्क ki बातें अधूरी
कुछ चांद अधूरा kuch राते अधूरी
इन adhuro ne कह गई कुछ बातें पूरी
Jo हुआ मुकम्मल उसका fna होना भी हो गया जरूरी-
18 MAY 2021 AT 18:00
दिल चाहता ही नही की कोई सच
अब सामने आये
कोई झूठ हो पर बेइन्तहा खूबसूरत हो-
3 APR 2021 AT 18:26
भटकते मर्ज़ी से अपनी कहीं भी खो जाते
हम अपने बस में ही कब थे कि तेरे हो जाते-