इन सर्द रातों में तेरी यादें सताती हैं,,,
तुम्हें महसूस होने तक दिसंबर बीत जाएगा..!!-
shailendra singh
(Heartless)
13 Followers · 2 Following
Anpadh master
Joined 20 October 2018
23 DEC 2019 AT 23:56
7 DEC 2019 AT 10:14
हर एक मोड़ से पूछा है मंज़िलों का पता
सफ़र तमाम हुआ रहबर नहीं आए-
28 NOV 2019 AT 11:43
I just enjoy with my friends .....all memories rewinds....just give abuses ...taang khinchne ka ... bhabhi hai woh teri ... drinks...pure bliss
-
28 NOV 2019 AT 10:55
सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता
-
27 NOV 2019 AT 13:17
जिस अहद में लुट जाए फ़क़ीरों की कमाई
उस अहद के सुल्तान से कुछ भूल हुई है
-
26 NOV 2019 AT 19:43
वक़्त कहता है उभरते डूबते चेहरों को देख
आज तो रौनक़ बड़ी है हादसों की नहर में
-
26 NOV 2019 AT 12:28
कुछ तलब में भी इज़ाफ़ा करती हैं महरूमियाँ
प्यास का एहसास बढ़ जाता है सहरा देख कर
-
25 NOV 2019 AT 10:44
नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे
-
24 NOV 2019 AT 15:22
रस्ता भी कठिन धूप में शिद्दत भी बहुत थी
साए से मगर उस को मोहब्बत भी बहुत थी
-