पिता जी के लिए
क्या स्टेटस लिखूं
आज जो स्टेटस है
उन्हीं की वजह से है ..ii
-
अपनी जिंदगी में भी कांटे हैं बस यूं ही कभी तो फूल खिलेंगे..ii-
माॅं शब्द के आगे मैं कुछ लिखूं मेरी इतनी औकात कहाॅं
मेरी सभी माताओं को 🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏
माॅं दिवस की बधाई ❤️-
तुझे क्या लगा बद्दुआ देंगे तुझे
तुझे तुझ- सा मिलें ये दुआ
देंगे तुझे...❤️🙏
Happy Holi-
"सुनो मोहतरमा"🙋
चुनाव हो गया मेरा भी परिणाम घोषित कर दो ना🥺
बहुत शायरियाँ लिखवाई है तुमने इश्क़ के इम्तेहान मे अपने !!
😁😁🙊🙈🤭🤭🤐😜-
दिल को राष्ट्रीय खेल घोषित कर देना चाहिए सब खेलते हैं इसके साथ, मैं भी खेलूंगा ..ii
-
पीकर भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग लेकर नाम शिव शंकर का
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की
आप सभी को शुभकामनाएं ..ii
-
दिल करता है तेरी मोहब्बत में
कुछ ऐसा काम कर दूँ,
मेरी जान तुम कहो तो
पूरा लखनऊ तुम्हारे नाम कर दूँ..ii
lucknow-
शेर हर दौर में शेर होते हैं शेरों का जमाना नहीं होता कामयाबी सफर को ही कहते हैं मेरी जान मंजिल पर खजाना नहीं होता ..ii
-
शिकायतें उन्हीं से होती है जिनसे दिल का रिश्ता होता है बाकी कौन आता है कौन जाता है, क्या फर्क पड़ता है..ii
-