लगा था भूल जाऊंगा अगर किसी और के पास जाऊंगा तो ,
लगा था भूल जाऊंगा अगर किसी और के पास जाऊंगा तो,
मुझे क्या पता था कि फिर भी तू याद आएगी
मुझे क्या पता था कि फिर भी तू याद आएगी
की तेरी याद मुझे इतना सताएगी।
रोता हूं तेरी याद में कितना ये सिर्फ में जनता हूं पता नहीं क्यूं लेकिन मैं आज भी तुझे अपनी जान मानता हूं
मैं आज भी तुझे अपनी जान मानता हूं।-
Love guru 🌷💟❤
इजाज़त हो अगर तुम्हारी तो तुम्हे कुछ कहना चाहता हूं ,
इजाज़त, हो अगर तुम्हारी तो तुम्हे कुछ कहना चाहता हूं ,
मोहब्बत हो गई है तुम से अब तुम्हारे संग रहना चाहता हूं,
चाहता हूं कि मेरे ख्वाबों की मल्लिका मेरी रानी बने
चाहता हूं , कि मेरे ख्वाबों की मल्लिका मेरी रानी बने
वो asia नाम की लड़की मेरी घरवाली बने-
मैं चाहता हूं कि तुम्हें भी पता चले की कितनी मोहब्बत है तुमसे
लेकिन क्या करें हमें जताना नहीं आता
लेकिन, क्या करें हमें जताना नहीं आता
रूठ जाती हो जब तुम हमसे तो कितना दर्द होता है
ये भी तो हमें शब्दों में बताना नहीं आता ।
लेकिन सच कहूं तो जिंदगी भर का तेरा साथ चाहता हूं ।
मेरे हाथों ने तेरा हाथ चाहता हूं
चाहता हूं कि मौत भी अगर आए तो तेरे कंधे पर मेरा सर हो और मेरे हाथों में तेरा हाथ
दिल में बहुत सारी यादें हो जो जिंदगी भर बिताई तेरे साथ
तू रहे मेरे पास हमेशा जैसे आसमा में सूरज और चांद रहते है
तेरे प्यार भरे शब्द मुझे तेरी मोहब्बत बांध देते है
अंत में मैं पूछता हूं तुमसे की
मुझे चाहिए जिंदगी भर का साथ तुम्हारा
क्या तुम दोगी जिंदगी के इस सफर में साथ हमारा ।-
तेरा हंसना तेरा मुस्कुराना तेरा यूं अपनी जुल्फों को सहलाना क्या कहें
तेरा, हंसना तेरा मुस्कुराना तेरा यूं अपनी जुल्फों को सहलाना क्या कहें
तेरा वह सुनो ना दवे जी कहना वह हमारे साथ हमेशा यूं घूमते रहना क्या कहें
क्या कहें तेरे हुस्न की तारीफ में
क्या कहें तेरे हुस्न की तारीफ में
वो खूबसूरत सा चेहरा वो प्यारी सी आंखें वो बेहोश कर देने वाली उसकी मुस्कुराहट
अब और क्या ही कहूं उसकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे
कम पड़ जाएगा इस पूरे जमाने का समय
कम पड़ जाएगी मेरी यह सांसे
जब वह कहती है क्या हुआ तो कुछ बातें याद आ जाती है कि तेरी हंसी मेरे दिल की धड़कनें बढ़ा जाती है
बढ़ जाती है मेरी खामोशियां जब तू किसी और के संग नजर आती है
बढ़ जाती है, मेरी खामोशियां जब तू किसी और के संग नजर आती है
बेहतर है तेरे समझने का तरीका कि आप ही की हूं आप क्यों नहीं समझते
की, आप ही की हो आप क्यों नहीं समझते हैं
यह कहकर वह मुझे प्यार से बहलाती फुसलाती है
जाते-जाते मैं अपने नुमशा से बस इतना ही कहना चाहूंगा की बहुत सपने संजोए हैं तेरे संग अब उन्हें पूरा करके दिखलाना है ये जीवन तो तेरा हुआ अब इसे तेरे साथ ही बिताना है
-
कैसे समझाऊं तुझे मैं , की कितना प्यार है तुझसे,
शब्दों में बयां न हो सके इतना प्यार है तुझसे,
मेरे दिल की हर याद है तुझसे
इस दिल में बन रहे हर ख्वाब है तुझसे,
तुझसे शुरू तुझ ही पर खत्म है मेरे प्यार का ये सिलसिला ।
खुशनसीब हूं मैं जो तेरा प्यार मुझे मिला ।-
बनाना चाहते थे जिसे हम अपना वो किसी और की निकली
बनाना, चाहते थे जिसे हम अपना वो किसी और की निकली
किस्मत समझ ख्वाब संजोए थे जिसके वो भी किसी और की निकली
कोशिश आज भी उतनी ही है उसे पाने की
कोशिश, आज भी उतनी ही है उसे पाने की
लेकिन उसने भी कह दिया है
ये राधा है जिसकी वो श्याम तुम नहीं।-
❤️🥰 Only for you 🥰❤️
जब से देखा है तुम्हें साड़ी में, तो दिल हुआ बेहाल
जब से, देखा है तुम्हें साड़ी में, तो दिल हुआ बेहाल
सच सच कहूं, तो, लगती हो तुम बहुत कमाल
कैसे बयां करूं मेरे दिल के हालत कुछ समझ नहीं आ रहा है
कैसे, बयां करूं, मेरे दिल के हालत कुछ समझ नहीं आ रहा है
इसीलिए Mr. Dave - nümshã को यूं शायरी सुना रहा है
-
❤️🥰प्यार का प्रारम्भ 🥰❤️
जब से सुना है तुम्हें, सुनते रहने को जी चाहता है
जब से, सुना है तुम्हें, सुनते रहने को जी चाहता है
जब से देखा है तुम्हें, बस,देखते रहने को जी चाहता है
ख्वाबों में, ख्यालों में, तुम्हारी यादों में रहने को जी चाहता है
ख्वाबों में, ख्यालों में, तुम्हारी यादों में रहने को जी चाहता है
कुछ यूं तुम्हारे होते चले गए हम, तुम्हारा होते चले जाने को जी चाहता हैं-
Man gye friendship krne ka ek alg hi mja hai
Man gye friendship krne ka ek alg hi mja hai
Lekin ek bat yad rkho sahab
Jis din dil tut jata hai na us din rone ke liye ek kandha bhi nashib nhi hota-
छोड़ना तो मैं भी तुझे चाहता हूं
छोड़ना तो ! मैं भी तुझे चाहता हूं
पर ये कमबख़्त दिल है कि मानता ही नही ।
-