Forgive
If u remember and not forget thing, action, etc you will never happy
SO take Saturday for your space and Self-esteem and Sunday self-reliant
Start your Monday with new VIBES-
part tym 👉 blogger
full tym 👉 engineer
👉 📕 bieties 📕
👉ठिकाना ⚠ s... read more
वो हमे कुछ इस तरह याद किये जा रहे है की हमारी साफ तस्वीर को भी देखने के बहाने साफ किये जा रहे है।
हाल ए दिल कुछ यूँ रहा दोनो तरफ की एक ओर तस्वीर से तो दूसरी ओर तस्वीरों से दिल को समझाया जा रहा है। ❤️-
"डिजिटल दुनिया" में वो, जब मुझसे रूबरू हुई कुछ यूँ ही बदल गया मैं !
सपनो में जब उससे, मैं रूबरू हुआ कुछ यूँ खिल गया मैं !
जब हकीकत से रूबरू हुए हम कुछ यूँ ही संभल गए ।-
चेहरे से पढ़ने चले मुझे,
मेरी बातो में ही जिंदा हूँ मैं..!
अगर जानना है मुझे,
तो एक पल फुर्सत से पढ़ना,
मैं वो नहीं जो चेहरे से समझ आ जाऊँ।
-
चाँद का पूरा होना फिर से कम हो जाना,
रिश्तों का भी कुछ यूँ ही है, दोहराना..
जो स्थिर हो जाता, फिर वो कहा टिक पाता है..!
तिथि की तरह बढ़ना होता है,
चाँद को यूँ ही थोड़ी ना पूरा होना होता है..!-
कुछ दूरियाँ तेरे मेरे दरमियाँ हे
कुछ शब्दो से बयाँ है
कुछ ख़ामोशी में बयाँ है
कुछ तुमने ही दिखा दी
कुछ हमने ही छुपा ली
दूरियाँ तेरे मेरे अब सारे जहां है
कुछ तुमसे नाराज़गी है
कुछ खुद से शिकवा गिला है
दूरियाँ तेरे मेरे दरमियाँ है
-
गलतियों से सीख कर
उन्हे फिर से न करना ही
मानव होने का प्रमाण है
-
Little girl little girl
You are so sweet
Your smile full of fragrance
Your eyes full of innocence
Your hearts full of simplicity
Your bindi ❤ are out of.....!
I like all them but the most is still secret🤫
And that is your poetry
Your thoughts , imagination-
तेरा मेरा रिश्ता है .!
ना मुझे ना की फिकर.!
ना तुझे हाँ ki फिकर.,
हम आज में ही जिये जा रहे है
कल किसको जानना,
हम तो आज ही आप को याद किये जा रहे है ..
हाँ ना तो महज कुछ शब्द है.!
हम तो शब्दों से परे जा रहे है...-