Shaifali Khandelwal  
14 Followers · 8 Following

Joined 23 June 2018


Joined 23 June 2018
3 AUG 2023 AT 23:27

कुछ तो मजबूरी रही होगी शायद उसकी
वरना जिंदगी भर का वादा करके यू अकेला करके ना जाता !!

-


17 NOV 2021 AT 16:21

कुछ अच्छे पलो में, कुछ दुखी पल में याद आते हो
खुशी में सही गम मे तो जरूर याद आते हो !
हा नही है कमी इस जिंदगी मे कुछ
हा है कोई कमी तो जरूर याद आते हो!
पापा हो ना याद तो बहुत आते हो ,
मा ने पयार दिया दीदी ने दुलारा
भैया ने कमी नही अखरने दी आपकी !
पर कभी इन्ही सबकी पुकार के बीच
झीनी सी आवाज़ में याद आते हो !
पापा हो ना याद तो बहुत आते हो
गुजर के सालो ,बीच गया बचपन
रह गया पीछे वो सारा आंगन
पर इस मोड़ पे ना जाने क्यू याद आते हो !
अच्छा... पापा हो ना याद तो बहुत आते हो !!


-


17 NOV 2021 AT 15:43

अनकहे जज़्बात

-


28 OCT 2020 AT 16:16

कभी बैठो तो नजदीक दोस्त बनकर, फिर हाले ऐ दिल ना बया किया तो कहना!!

-


4 OCT 2020 AT 22:58

पता नहीं क्यू पर जब ही आते हों जहन में,
लबों पे मुस्कराहट साथ लाते हो!!

-


16 JUL 2020 AT 22:58

हाँ, शायद कुछ नहीं किया हमने तुम्हारें ख़ातिर, तभी तो सालों की दोस्ती निभा गये!!

-


28 APR 2020 AT 16:35

दो पल तो ठहरो तुम, बस फिर चले जाना!
दो चुस्की चाय की लो तो तुम, बस फिर चले जाना!
दो बातें करो तो तुम, बस फिर चले जाना!
एक बार हाथ थामो तो तुम, बस फिर चले जाना!
एक पल गले लगाओ तो तुम, बस फिर चले जाना!

-


26 APR 2020 AT 11:49

याद आया वो बचपन फिर मुझे, तेरा प्यार और तेरे झगड़े!!
वो कामिक्स और वो बैडमिंटन, वो साइकिल और वो केरम!!
मेरा पहला दोस्त है तू, हर कदम पे साथ हैं फिर तू मेरे!!
हर मुसीबतों का हल हैं तू!!
वो तेरा चिढाना और मेरा चिढना,
वो तेरा रुलाना और फिर हंसाना मुझे!!
इस भीड़ में हाथ हैं तेरा,
और विश्वास हैं तेरा!!
संभाला है हर कदम पे तू मझे,
याद आया वो बचपन फिर मुझे!!






-


15 APR 2020 AT 22:17

एक ज़ज्बात ही तों हैं, जो कि मेरे अपने है,
काफ़ी है मेरे लिए ज़िन्दगी गुजारने के लिए!!
मत दे झूठी हमदर्दी ऐ मेरे दोस्त,
हम तन्हा ही ठीक हैं, ज़िन्दगी गुजारने के लिए!!

-


5 MAR 2020 AT 21:37

ग़र जो तुम रुबरु होते ना रूह से तो बताते कि रूह और तुम्हारा रिश्ता क्या हैं!!

-


Fetching Shaifali Khandelwal Quotes