जरूरी नहीं हैं , इश्क़ में
बाहों के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के
महसूस करना भी मोहब्बत हैं....-
Follow on insta
Shahzadi12shivi
I define my own life. I don't let peop... read more
वक्त से पहले
कई हादसों से लड़ी हूं
मैं बहुत अच्छी
अच्छी खासी बुरी हूं...-
न जाने कितनी कहानियां होगी
उसके पास
वो शख्स
जो किसी से बात नहीं कहता....-
जैसे समंदर बिन पानी के
जिसका न तो कोई मूल्य
न अस्तित्व जीने का.....-
पानी दरिया में हो
या आंखों में
गहराई और राज
दोनो में होते है.....-
तेरा हंसना भी
क्या कमाल हैं
मैं कोई जरूरी बात
करने आई थी ,भूल गई...
-
तकिये के नीचे दबाकर रखे है
तुम्हारे ख्याल
एक तस्वीर , बेपनाह इश्क और
बहुत सारे साल....💞-
पीर लिखो तो मीरा जैसी
मिलन लिखो तुम राधा सा
दोनो ही है कुछ पूरे से
दोनो में ही वो आधा सा...-
दोस्तों, साथियों
हम चले दे चले
अपना दिल अपनी जाॅं
ताकि जीता रहे
हिंदोस्ता
Salute to indian army
Special tribute to Pulwama attack soldiers who died for country-
प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए-