दुसरो के चेहरे की मुस्कान की वजह बन जाओ..
जिंदगी में खुद के लिए मुस्कान तलाशना नही पड़ेगी...
#mkmssaq-
पिछली खताओ का बोझ उठता नही..
नई खता के लिए कांधा कहा से लाऊ..
अपनी हंसी में हँसा नही अभी तक...
दूसरो के चेहरे पर मुस्कान कहा से लाऊ...।
मेरी सादगी जुगनू है अमावस की रात में...
तेरी दुनियां मे चमकता प्रकाश कहा से लाऊ..
कोरे कागज़ पर बोल लिख कर दे देता मगर..
तेरे नाम करने को में जायदाद कहा से लाऊ..।
उसकी आवाज को बुलावा समझ लिया हमने..
नादां इस दिल के लिए एहसास कहा से लाऊ..
मेरी हर बात का इनकार करने वाले अक्लमंद..
तु बता दे तेरे समझ आए वो बात कहा से लाऊ...।
#mkmsaq-
आज इतनी ठंड में जब लोग जैकेट स्वेटर का सहारा लेते दिख रहे है मगर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी सिर्फ टी शर्ट पहन कर चल रहे है आखिर क्यू कौनसी डाइट लेते कौनसी दवाई लेते..
ये एक शोध का विषय हों सकता है..
मगर
उस शोध का निष्कर्ष में दे देता हु कि...
राहुल गांधी जी..
मोहब्बत की डाइट लेते है
नफरत की दवाई छोड़ देते है..
सच्चाई की डाइट लेते है
झूठ की दवाई छोड़ देते है..
साहस संघर्ष की डाइट लेते है
डर भय की दवाई छोड़ देते है...
आप सभी राहुल जी की इस जीवनशैली को अपनाओ आपको भी किसी भी मौसम का असर नही हो पाएगा...-
बहुत गौर किया होगा उन्होंने...
तब जाकर बंद लिफाफा देखा..
हम आरजू लिए बेठे रह गए...
मुड़कर नही एक बार कहा देखा...
लौट कर जाने लगे हम सफ़र में..
मंजिल को हमने नही दोबारा देखा..
खुबसूरत तस्वीर खींच तो ली मगर..
सीरत की खूबसूरती को कहा देखा..
#mkmssaq-
इज्जत वाला शख्स
वो जिसके सामने कोई उसकी बुराई करने से ना डरे...
उसके पीछे कोई उसकी तारीफ़ करने से ना रुके...
#mkmssaq👍🏻👍🏻😊-
बहुत आसान है ज़िंदगी का सफ़र...
पता चल जाएगा तुझको राह गुजर..
अगर चाहता है सुकून ए मंजिल यहां..
सच बोलकर हमेशा तु खुश हो जा यहां..
#mkmssaq-
धूप कभी छाव मरहम ओर घाव..
ज़िंदगी की पहचान है बदलाव...
थम गए जब कभी मझधार मे...
डूब जायेगी भारी उम्मीदों की नाव...
#mkmssaq-
आफताब अमीन पूनावाला दाऊदी बोहरा समाज से है, और वो एक हैवान है एक मुस्लिम होने के नाते मेरा फर्ज है जो हैवान है उसे हैवान बोलु...
इसलिए हम सबको इस के धर्म मजहब में ना उलझकर शक्त से शक्त सजा की मांग करनी होगी तब जाकर आफताब या कोई ओर भी हैवान हो वो इस तरह की हैवानियत करने से पहले दस बार ज़रूर सोचे.. जय हिंद जय भारत
#mkmssaq
-