ज़ुल्म के ख़िलाफ़ जितनी देर से उठोगे
क़ुर्बानी उतनी बड़ी देनी होगी
ज़िल्लत की ज़िंदगी से इज़्ज़त की मौत बेहतर है
हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम
-
وَ اسۡتَغۡفِرُوۡا رَبَّکُمۡ ثُمَّ تُوۡبُوۡۤا اِلَیۡہِ ؕ اِنَّ رَبِّیۡ رَحِیۡمٌ وَّدُوۡدٌ
देखो, अपने रब से माफ़ी माँगो और उसकी तरफ़ पलट आओ। बेशक मेरा रब रहम (कृपा) करनेवाला है और अपनी मख़लूक़ (सृष्टि) से मुहब्बत रखता है।”
कुरआन - 11:90-
اِلَّا الَّذِیۡنَ تَابُوۡا مِنۡۢ بَعۡدِ ذٰلِکَ وَ اَصۡلَحُوۡا ۟ فَاِنَّ اللّٰہَ غَفُوۡرٌ رَّحِیۡمٌ ﴿۸۹﴾
अलबत्ता, वो लोग बच जाएँगे जो इसके बाद तौबा करके अपने रवैये में सुधार कर लें, अल्लाह बख़्शनेवाला और रहम करनेवाला है।
कुरआन 3:89
आओ कुरआन समझे-
بَلٰی مَنۡ اَوۡفٰی بِعَہۡدِہٖ وَ اتَّقٰی فَاِنَّ اللّٰہَ یُحِبُّ الۡمُتَّقِیۡنَ ﴿۷۶﴾
आख़िर क्यों उनसे पूछताछ नहीं होगी? जो भी अपने अहद [ वचन] को पूरा करेगा और बुराई से बचकर रहेगा वो अल्लाह का महबूब बनेगा, क्योंकि परहेज़गार (मर्यादा में रहनेवाला ) लोग अल्लाह को पसंद हैं।
कुरआन - 3:76-
“बेशक झूठ बोलने वाले पर अल्लाह की लानत है|”
सूरह आले इमरान 3:61
नबी-ऐ-करीम (ﷺ) फरमाते है: “झूठ से बचो ! बिलाशुबा झूठ गुनाह की तरफ ले जाता है, और गुनाह जहन्नुम में पहुंचाने वाला है|
सुनन अबू दावूद 4989 -सहीह
-
मगर क्या बनेगी उनपर जब हम उन्हें उस दिन इकट्ठा करेंगे जिसका आना यक़ीनी है? (कयामत) उस दिन हर शख़्स को उसकी कमाई का बदला पूरा-पूरा दे दिया जाएगा और किसी पर ज़ुल्म न होगा।
Quran : Surat No. 3 Ayat NO. 25
-
اَلَّذِیۡنَ یَقُوۡلُوۡنَ رَبَّنَاۤ اِنَّنَاۤ اٰمَنَّا فَاغۡفِرۡ لَنَا ذُنُوۡبَنَا وَ قِنَا عَذَابَ النَّارِ ﴿ۚ۱۶﴾
ये वो लोग हैं जो कहते हैं कि “ ऐ हमारे रब ! हम ईमान लाए, हमारी ख़ताओं (पापो) को माफ़ कर और हमें दोज़ख़ (नर्क) की आग से बचा ले।”
Surat No 3 - Ayat No 16-
पेग़म्बर मोहम्मद साहब ने कहा है
शराब ना पियो कियो की वह हर बुराई की चाबी है
Prophet Muhammad has said
Do not drink Wine, for it is the key to all evils.-
Depression, Anxiety, Frustration,
का हल एक ही है सबर, शुक्र ओर यकीन 👇
لَا تَحۡزَنۡ اِنَّ اللّٰہَ مَعَنَا ۚ
ग़म ना करो अल्लाह हमारें साथ है (कुरआन 9:40)
وَ اِذَا سَاَلَکَ عِبَادِیۡ عَنِّیۡ فَاِنِّیۡ قَرِیۡبٌ ؕ اُجِیۡبُ دَعۡوَۃَ الدَّاعِ اِذَا دَعَانِ
ओर जब मेरे बंदे तुमसे मेरे बारे में पूछे तो मैं तो नज़दीक हूँ पुकारने वाले की पुकार का जवाब देता हूँ जबकि वह मुझे पुकारता हैं (कुरआन 2:186)-