मुझको भी उन्हीं में से एक समझ लो..
कुछ मसले होते हैं जो हल नहीं होते...!!!-
ज़ुल्म के खिलाफ विरोध
करना जारी रखों,
इतिहास हमेशा टकराने
वालों का ही लिखा जाता है
💐डॉ भीमराव अम्बेडकर💐
शाहिद इकबाल भाटी
उपाध्यक्ष
इंडियन यूथ कॉंग्रेस बारां
9660739777
-
ज़ुल्म के खिलाफ़ विरोध
करना जारी रखों,
इतिहास हमेशा टकराने
वालों का ही लिखा जाता है
डॉ भीमराव अम्बेडकर-
कुछ तो लतीफ होती घड़ियाँ मुसीबतों की
तुम एक दिन तो मिलते दो दिन की जिंदगी में.. 💔-
मैने देखा नही रंगो से जुदा करके उसे
उसने जो पहना वही मेरा पसंदीदा हुआ-
अब ये लहरे, ये साहिल, ये समन्दर अच्छा नहीं लगता
यक़ीन मान तेरे बिना ये दिसम्बर अच्छा नहीं लगता-
यही एक बात दिसम्बर की बहुत खास लगती है
हवाएं सर्द होती है, चाय की प्यास लगती है-
वतन है जिसकी इबादत, वो नहीं रखता किसी और की चाहत
वतन पर जो फिदा हैं,उसका हर पल,हर साँस,कुर्बान ए वतन हे
समस्त देशवासियों को विजय दिवस की दिली मुबारकबाद ❤️
शाहिद इकबाल भाटी
जिलाध्यक्ष
मुस्लिम छात्र संगठन बारां
9660739777-
कब आओगे के दिन अब चंद रह गए हैं
21 को 22 होने में महज 23 दिन रह गये हैं-