जिस दिन समझोगे
उस दिन ढूँडोगे
और फिर पछताओगे।
-
दूसरों से जलने वाले तो जल जल कर मिट जाते है, आगे वो बढ़ते है, जो दूसरों की खुशियों पर खुश हो जाते है
-
मतलब के रिश्ते है। कोई किसी का नही है। जब तक रहेगा मतलब तब तक रहेगा साथ।
-
अगर नजर में हूँ। मैं तो मुजे नजऱ अंदाज ना करो। अगर मैं अपना हूँ। तो मुजे बेगाना ना करो।
-
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह, वो नूर कहा है।
जिससे रोशन था। घर हमारा। इस कदर नैक थे। वो खुदा ने भी चाहा लिया। उनको खुदा ने मेरे बुला लिया उनको।
BADE- ABBU❤️-
हम नज़रों में नही रहते है। तुम्हारे। फिर भी हम तुम्हारे दिलो मैं रहते है। नज़र तुम्हारी कभी जो उठे, हमारी तरफ
नज़र अन्दाज़ ही कर लेना हमें जी भर कर..
-
उन नजारो को क्या देखना। जिन मैं तुम ना हो। उन खयालो मैं क्या खोना जब हक़ीक़त मैं तुम ना हो।
-
आसमान को जिसने छुआ वो जमीन नही थी। जिसने उसे छूने का हौसला रखा। वो था। अंधेरा मैं उजाले जैसा दीपक।
Rip captain dipak sathe-
कुछ ना कहुगा । बस तुम्है मैं ही देखता रहूंगा। बातें तुम्हारी तुमसे ही करना चाहूंगा।
-