SHAHAB   (Syed shanshah)
578 Followers · 92 Following

Shayeri ke pl
Joined 21 June 2019


Shayeri ke pl
Joined 21 June 2019
22 FEB 2023 AT 21:55

तुम्हें एक मश्वरा दूं , सादगी से कह दो दिल की बात.....
बहुत तैयारियां करने में गाड़ी छूट जाती है।

-


8 JAN 2023 AT 21:51

किसका होना है तुम्हें ..ये है तुम्हारा मसला
मुझको होना था किसी का सो तुम्हारा हो गया...

एक दिन झगड़े की आदत हमको लाई थी करीब
एक दिन इस पे ही हम दोनो का झगड़ा हो गया ।

-


21 DEC 2022 AT 1:18

बेवजह खुस रहिए
क्योंकि.....
वजह बहुत महंगी है।

-


24 NOV 2022 AT 21:39

कैसे करें हम खुद को
तेरे प्यार के काबिल...
जब हम आदतें बदलते हैं
तुम शर्तें बदल लेती हो।

-


24 NOV 2022 AT 19:44

मैने जो कुछ भी सोचा हुआ है
वो वक्त आने पर कर जाऊंगा....
तुम मुझे ज़हर लगते हो और
मैं किसी दिन तुम्हे पी के मर जाऊंगा....
चाहता हूं तुम्हे और बहुत चाहता हूं
तुम्हें खुद भी मालूम है.....
हां अगर मुझसे पूछा किसी ने
तो मैं सीधा मुंह पर मुकर जाऊंगा

-


21 OCT 2022 AT 21:57

मुझे खरीदने ऐसे भी लोग आते हैं....
की जिनके कहने से कीमत घटानी पड़ती है।

-


20 OCT 2022 AT 20:31

इस उम्मीद में , तू खिड़की से झांक ले शायद.
मैने गली में खेलते हुए बच्चे लड़वा दिए

-


18 JUL 2022 AT 20:00

डर , तो है ही खुदा से
खौफ, तो है ही मौत से....

पर इन सब खौफ में से सबसे ऊपर है ..
तेरा नाराज़ होना, तेरा रूठ कर जाना और फिर
वापस न आना।

-


4 JUL 2022 AT 0:29

घबराते हुए जी में तो बुलाते है...

ऐसे कोई जिस्म के साथ हम भी नही खेलते।

-


17 JUN 2022 AT 12:33

कहने को तो चांद मेरा है....
पर उसे देखने , कभी कोई तो कभी कोई
आ रहा ।
यूं घर तो पास है उसका...
पर न जाने क्यों हमें छोर कर , कभी कोई तो कभी
कोई आ रहा ।

-


Fetching SHAHAB Quotes