"I don't know what's wrong with you lately
but i just want to assure you that i am there for you
you can talk to me about anything no matter how stupid you think it is, i will listen to you without any judgement
and keep it between us only"
sometimes these kind of words could mean a world to someone...talk, even if they don't want to..-
कोई नफरत का पुजारी
कोई मोहब्बत में बुझा बुझा
सब कुछ है ज़रूरी
सबके लिए लेकिन
सबको ही यूं ही
सब कुछ नही मिलता
सोच ले मगर आदमी
सब कुछ ही मिल चुका-
दिल ये कहता है कि शायद है फ़सुर्दा तू भी
दिल की क्या बात करें दिल तो है नादाँ जानाँ
अव्वल अव्वल की मोहब्बत के नशे याद तो कर
बे-पिए भी तिरा चेहरा था गुलिस्ताँ जानाँ
आख़िर आख़िर तो ये आलम है कि अब होश नहीं
रग-ए-मीना सुलग उट्ठी कि रग-ए-जाँ जानाँ
मुद्दतों से यही आलम न तवक़्क़ो न उमीद
दिल पुकारे ही चला जाता है जानाँ जानाँ
- अहमद फ़राज़-
bhari duniya me jee nahi lagta
jaane kis cheez ki kami hai abhi
koi tazza hawa chali hai abhi
dil me ek leher si uthi hai abhi
- NASIR KAZMI-
वो हमारे क़रीब होते हैं
जब हमारा पता नहीं होता
दिल को क्या क्या सुकून होता है
जब कोई आसरा नहीं होता
हो के इक बार सामना उन से
फिर कभी सामना नहीं होता
-जिगर मुरादाबादी
-
झुकी-झुकी पलकों के नीचे नमनाकी का नाम न था
यह कांटा जो हमें चुभा है काश तुझे भी चुभता चांद
- इब्ने इंशाजी-