स्त्रियां आपके साथ केवल सुख भोगना जानती हैं, आपके दुःख-तकलीफों से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ध्यान रहे यदि आप थोड़े लम्बे समय तक आर्थिक परेशानी में जूझते हैं तो वे आपका परित्याग करके किसी अन्य का हाथ थाम लेंगी...ये सत्य है, स्वीकार करें इसे...और मजबूत बनिए...!!!
पर मां तो सबकी मां होती है।-
हमारा नाम लिखकर वो हथेली में छिपा लेना
हमेशा छत पे आ जाना तुम्हारा शाम से पहले
तुम्हारे दम पे ही हमने भरा था फॉर्म मैट्रिक का
तुम्हें भी रूठना था बोर्ड के एग्जाम से पहले
#संजू_शब्दिता-
कुछ खोने में कुछ पाने में
कुछ आने में कुछ जाने में...
जीवन की सूखी लहरों में
हम सपने तो बुन सकते हैं...
हां, कोशिश तो कर सकते हैं।-
किसी चेहरे को देखने के लिए एक पल काफी होता है,
चेहरे को पसंद करने के लिए एक दिन काफी होता है,
और उससे इश्क करने के लिए एक महीना काफी होता है,
पर... उन दो आंखों को भूलने के लिए शायद पूरी जिन्दगी काम पड़ जाती है...!!!
वो कहते हैं ना.... कि
सवाल एक छोटा सा था,
जिसके पीछे ये पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली...
भुलाऊं किस तरह वो दोनों आँखें,
किताबों की तरह जो याद कर ली...!-
यही वो दिन थे दिल ने जब सावन के गीत गाए थे
पिछले बरस इन्हीं दिनों हम पास आए थे-
हम dp भी बदलेंगे तो हो जाएंगे बदनाम
वो यार भी बदलेगा तो चर्चा नहीं होगा!-