मां बाप की खुशी के लिए ना जाने क्या क्या किया है,
मेरी मोहबत्त को छोड़कर उनकी खुशी का कफन पहना है।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
Most Special,
Most Unique..❤
जिंदा शरीर में, मृत आत्मा रहा करती है,
हां,
यही वो बात है, जो मुझे सबसे खास बनाया करती है।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
तुम्हारे जाने के बाद
जब में हमारी कहानी लिखूंगी,
तुम्हारे बगैर
में खुद को आधा लिखूंगी।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
नम आंखे हो
फिर भी वो हस्ती है,
उसने कहा जो था
कि पागल तेरी हसी में
मेरी जान बस्ती है..!!
-Mahi Shah
A Mad Writer-
खिलौनों से शुरू हुई ज़िंदगी
अब खिलोने सी हो गई है।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
में लब हूं
मेरी बात तुम हो,
में तब हूं
जब मेरे साथ तुम हो।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
खुद को पढ़ती हूं,
फिर छोड़ देती हूं।
एक पन्ना ज़िंदगी का,
रोज़ मोड़ देती हूं।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
साजिशो के हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ़ रखा
उतने गुनहगार हो गए।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-
हाथ पकड़ कर कोई मुझपर भी गुमान करे,
मेरे रोने पर कोई बच्चो जैसे मुझसे भी सवाल करे।
-Mahi Shah
-A Mad Writer-