मुझे नहीं है शौक कोई त्योहार मनाने का,
खुशी मुझे अब शायद भाती नहीं है,
झूठी मुस्कान ले कर घूमने की हिम्मत,
मुझमें अब शायद बाकी नहीं है....
-
तुम्हारी निगाहों की बस तलाश करती हूँ...
जब भी कभी मैं हल्का सा श्रृंगार करती हूँ...
♥️♥️-
लफ्ज़ जो न कह सके कभी
वो तुम्हारी खामोशी कह गई...
यूँ तो इज़हार बहुत हुए मगर
तुमसे मेरी ज़िन्दगी गुलज़ार हो गई...
सूफियाना सा यह इश्क
मुझे बिन कहे भी अपना लगता है...
निगाहों में जब देखती हूँ तुम्हारी
तो उनमें मेरा ही अक्स बसता है...-
If you wanna know about my glow...
Then please don't...
It's not affordable...
I do facial with my tears.....-
अपने अाँसुओं को कभी किसी के कंधों का मोहताज़ मत बनाना...
कभी उनके इंतज़ार में तुम्हारे आँसु ही न खफ़ा हो जाएँ...-
माना कि दिल तेरा भर चुका है...
और आँखों में ज़रा सी नमी है...
बस मुस्कुराहट को अपनी तू बरकरार रख...
माना तू थोड़ा थक चुकी है...
और उजाले में ज़रा सी कमी है...
बस हिम्मत को अपनी तू तैयार रख...-
Hnjua'n aakhde ne naina nu...
Sadda v koi hisaab rkh lo...
Muskurahata'n aakhdiyan ne bulla'n nu..
Sannu v kde behisaab krdo...-
अँधेरे में भी अब मैं अँधेरा महसूस नहीं करती,
तुम्हारी रौशनी ने मुझे जुगनू जो बना दिया...-
Ek supna vekhya c m...
Jehda ajj m dssna chauni aa...
Taareya'n di chha hove...
Meri hr saah te tera naam hove...
Bs hatha'n ch tera hath hove...
Te Dova'n di rooh kde na wakh hove...
Ankha'n naal dil dia galla'n...
Te koi duji na chaah hove...
Vaari-vaari teri maasoomiyat utte mera dil nisaar hove...
Tere haaseya to'n mere ghar da hr ik kona gulzaar hove....-