ना कभी उन्होंने मिलना चाहा,
ना कभी हमने कोशिश की।
उनकी वो तस्वीर
जो चुपके से खींच ली थी हमने,
बस उसी के सहारे काट ली जिंदगी-
One day, with a bag full of her dreams, she ran
Seeing this, an old aunty mocked
She somehow found a book to read
between the spider webs and some old diaries,
where she was locked
They wanted her to ruin her future
Maybe because they also did
But the scene that she had seen a day before
forced her to be a different kid
A girl of that very society was seen in 'khaki clothes'
Several men followed her in the parade
This fascinated the blooming flower
And this is how her dream were made-
उनका कुसूर नहीं है साहब
ये तो वक्त की करामात है
कल तक जिन्हें वो अपनी पसंद कहते थे
आज अगर वो सामने से गुज़र जाएं
तो घुटन सी होती है उनको-
I stopped bothering
And started observing
observing a person
And this is how I fell in love
In love with the person
Whom I used to observe
Daily, at least once
Maybe while tangling my hairs
Ohh! I think detangling
Or while standing free
Just smiling
And thinking how?
can the God be this much creative??
And how can I be so late
In loving this person
And if u r still wondering
Whom I loved
Then go and observe the human
Whom u see in the mirror
-
The strainer of self love strains out all the false people and the residue will be the true ones😊❤️
-
रिश्ता बहुत अलग और अजीब है हमारा
जैसे मैं भटकती हुई नांव और तू नदी का किनारा
जंग अपनों से हो तो झुक जाना ये तूने सिखाया है
खुश रहने का सही तरीका शायद तूने बताया है
शुक्रिया, बिन कहे मेरे दिल की बातें समझ जाने के लिए
मैं एक अच्छी दोस्त हूं मुझे ये एहसास दिलाने के लिए
तू मुझसे रूठी हो और मैं मनाऊं ना, अरे कहां इतनी औकाद है मेरी
ना best friend ना bff, तू तो औलाद है मेरी
-
वो मेरा था, है और रहेगा
मुझे इस बात का वहम रहने दो
अरे, मत बताओ मुझे कि वो औरों से बातें करता है
झूठा ही सही मगर खुद पर अहम रहने दो।-
चाय छोड़ दी क्या तुमने?
अरे हां, अब कॉफी जो पीने लग गए हो।
"I remain unchanged" तो सिर्फ insta bio में लिखा है तुम्हारे
असल में तो तुम बहुत बदल गए हो-
Kuch yaade hmesha hi khas rahti hain
Tasveero ki jrurat bhi nahi pdti
Vo to aankho ko khud-ba-khud yaad rhti hain-
मेले की उलझन
कोई झूलों को देखकर खुश था
तो कोई रंगों को देख रहा था
इस बीच एक गरीब
अपनी सांसो को गुब्बारों में भरकर बेच रहा था-