𝓜𝓾𝓳𝓱𝓮 𝓪𝓹𝓷𝓮 𝓼𝓪𝓹𝓷𝓮 𝓶𝓮𝓲𝓷 𝓾𝓼 𝓴𝓸 𝓭𝓱𝓾𝓷𝓭𝓱𝓷𝓪 𝓪𝓬𝓱𝓱𝓪 𝓵𝓰𝓽𝓪 𝓱𝓪𝓲. 𝓗𝓪𝓴𝓲𝓴𝓪𝓽 𝓷𝓪 𝓼𝓪𝓱𝓲 𝓼𝓪𝓹𝓷𝓮 𝓶𝓮𝓲𝓷 𝓱𝓲 𝓪𝓹𝓷𝓮 𝓹𝓪𝓼𝓼 𝓶𝓮𝓱𝓼𝓸𝓸𝓼 𝓴𝓪𝓻𝓷𝓪 𝓪𝓬𝓱𝓱𝓪 𝓵𝓰𝓽𝓪 𝓱𝓪𝓲. 𝓦𝓪𝓱 𝓶𝓮𝓻𝓮 𝓹𝓪𝓼𝓼 𝓻𝓪𝓱𝓮 𝔂𝓪 𝓷𝓪 𝓻𝓪𝓱𝓮 𝓫𝓼𝓼 𝓾𝓼𝓴𝓮 𝓼𝓪𝓹𝓷𝓮 𝓭𝓮𝓴𝓱𝓷𝓪 𝓪𝓬𝓱𝓱𝓪 𝓵𝓰𝓽𝓪 𝓱𝓪𝓲. 𝓜𝓮 𝓭𝓾𝓻 𝓱𝓲 𝓼𝓪𝓱𝓲 𝓵𝓮𝓴𝓲𝓷 𝔀𝓪𝓱 𝓼𝓪𝓹𝓷𝓮 𝓶 𝓱𝓲 𝓼𝓪𝓪𝓽𝓱 𝓻𝓪𝓱𝓮 𝓽𝓸 𝓶𝓮𝓱𝓯𝓸𝓸𝔃 𝓼𝓪 𝓵𝓰𝓽𝓪 𝓱𝓪𝓲.
-
कितना अजीब है ना जो कभी रात-रात भर आप
से बात करने के लिए परेशान रहते थे!
आज वह इतने सुकून से हों, जैसे जब कोई
मरने से पहले परेशान रहते हैं और मोत
आने के बाद पुरे सुकून मे चलें जातें हैं!!-
वह मोहब्बत भी किस काम की जिसमें ना
ऐक दूसरे के खिंयालात जुड़े हों और ना
ऐक दूसरे खीयाल हों!
खुद की मोहब्बत क़माल की हैं
खुद रुठ जाओ और खुद अपने
को मना भी लो!!
ना कोई ग़म ना कोई सीतम!-
राहों में चलते-चलते यु तो मुसाफ़िर थक सा गया है!
घर की जिम्मेदारी इतनी है कि अपना ग़म
भुल चला है!!
-
Kavi kavi Karna utna v aasaan nhi hota jitna bolna ..
Lekin jab kar loo koshish to utna kathin
V nhi hota jitna lagta hai.-
दुनिया की इन फिजाओं में ज़हर घुल रहा है
बहुत मुश्किल से लोगों को दवाईयां मिल रहा है!
वह खुशनसीब हैं जिन्हें इन मुश्किल समय मे
भी इन दुनिया में पहना मिल रहा हैं!
नहीं तो इन हालातो में भी लोगों को कहा जनाजा
के लिए कब्रिस्तान नशीब हों रहा हैं!
बस अल्लाह से यहीं आरज़ू है इस
हालातों से सिफा चाहिए 😥🤲.
-
In love it does not matter happy🙂 you are.
Because of love it this pea keep you
Happy 🙂with the person you are with.-
दुनिया में वक्त के साथ साथ सब बदल
सकते हैं लेकिन
मां बाप कभी नहीं बदल सकते हैं-
जिंदगी में ऐतबार किसी पे मत करना!
अगर हो भी जाए तो उस इंसान से प्यार
मत करना!!
अगर दोनों हो जाएं उस इंसान पे
तो शक की कोई गुंजाइश मत करना!!
-
आप जिस के लिए वक्त गंवा रहे हैं!
वह आप का साथ भले दें सकते हैं!!
लेकिन वक्त दोबारा लोंटा नहीं सकते हैं
जो आप गंवा चुके हैं!-