जब सफलता नहीं मिलती
है तो यही सोचते है
की पापा के सामने क्या बोलेंगे।-
Fir इश्क करो.. ❤🥀
ज़िंदगी बड़ी अजीब होती है
कभी हार कभी जीत होती है
तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की;
किनारों पे तो बस ज़िंदगी की शुरुआत होती है।-
ज़ख्म हज़ारों होंगे तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए।
-
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है
-
हम इतने हसीन तो नहीं कि,
हमपे हर कोई फिदा हो जाए
मगर हा
जिसे हम आंखें भर के देख लें,
उन्हें हम उलझन में डाल देते हैं।
-
गलतियां दिख जाती हैं
दूसरो कि,
बारी अपनी आती है तो
अंधे हो जाते हैं लोग..!!
-
सुबह उठकर तुम्हारा message देखना,
रेगिस्तान में पानी देखना जितना सुकून देता है।-
जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता ,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है..!!-
तुम्हारे खुशियों के ठिकाने,
बहुत होंगे.......
लेकिन हमारी बेचैनी की,
वजह तुम हो........!
-
दुनिया में सबसे कीमती तोहफ़ा....
अच्छा हमसफ़र
जो कीमत से नहीं, क़िस्मत से मिलता
हैं..!!-