Shadab Qamar   (Alfaz-e-Qamar)
182 Followers · 49 Following

read more
Joined 29 August 2018


read more
Joined 29 August 2018
12 FEB 2021 AT 21:35

Na Chah Rakh Chahat Ki..
Muhabbat Ke Qaidi Aksar
Maare Jate Hain..

-


14 JUN 2020 AT 21:09

ये सुकून है साहब, शोहरतों से नहीं मिलती,
मैंने मुस्कुराते चेहरों को पँखे से लटकते देखा है ।

-क़मर

-


18 APR 2020 AT 11:34

डर मत नहीं कैद है तू ,
खुली फिज़ा में आज़ाद है तू ।
तामीर कर मकान किसी भी शाख पर ,
इस दरख्त की महज़ याद है तू ।

-क़मर

-


8 APR 2020 AT 17:04

आज मौसम है बड़ा आबाद ।
हम हैं क़ैद और खुद आज़ाद ।
क़मर

-


7 MAR 2020 AT 15:15

मैंने पढ़ ली उनकी आँखें,
वो लक़ीर दिखाता रह गया ।
टूटा था जो सितारा कामयाबी का,
वो आता आता रह गया ।
ओर बहुत नफरतें हैं यहाँ एक दूजे के लिए,
में ठहरा पागल मोहब्बत बाँटता रह गया ।
मुख़्तसर सी ज़िन्दगी है क्यों फरेब करूँ,
लोग कमाते हैं दौलत मैं लोग कमाता रह गया ।

-


18 FEB 2020 AT 21:55

खुद की तलाश में जो यूँ निकला मैं ।
के फिर ठहर सा गया मैं खुद कि तालाश में ।

-


5 FEB 2020 AT 21:56

तुम गोलियों से हमे डराओगे, कब तक ?
जान जाने तक ।
हम खाते रहेंगे गोलियां तुम्हारे ईमान आने तक ।

🇮🇳शादाब क़मर🇮🇳

-


19 DEC 2019 AT 18:35

Tum Mitti Ke Putle The Jispar Jaan Fooki Gayi Thi..
Hamare Lahu Se Bhi Hindustan Seenchi Gayi Thi..
Tum Lakh Kheench Lo Laqiren Tafreeqi..
Bhagat Singh Aur Ashfaqullah Par Bhi Itihas Likhi Gayi Thi..

-


19 NOV 2019 AT 18:40

Kyun Itna Nakara Samajh Baithe Hain Log Hume..
Abhi Asal Maqam Baqi Hai..
Are Rahne Do Gucci,Armani,Mercedes,Audi..
Udaan Kafi Lambi Hai Abhi Saatwan Aasman Baqi Hai..

-


19 OCT 2019 AT 19:35

ज़ख़्म भर गया किसने कह दिया तुम्हें ।।
उनकी ख़ुशी ओर मेरे ज़ख़्म का कोई रिश्ता नहीं ।।

-


Fetching Shadab Qamar Quotes