अपनी छोटी सी जिंदगी में इतना तो कर जायेंगे
किसी की आँखों में जियेंगे तमाम उम्र
किसी के दिल में चुपचाप मर जायेंगे....-
Shadab Ansari
(Shadab Ansari)
473 Followers · 688 Following
जिसने मुर्दों को जलाया वो तो क़ासिद ठहरा..
इश्क जिंदों को जलाता है ...है कोई फतवा...?
इश्क जिंदों को जलाता है ...है कोई फतवा...?
Joined 3 February 2019
3 JUL 2024 AT 15:20
27 APR 2022 AT 16:59
इस बार ईद की तस्वीर वो कही और भेजेंगी,
इस बार उन्हें कोई और बताएगा कि प्यारी लग रही हो।-
26 MAR 2022 AT 23:54
शेर तुझ तक तो मेरे पहुंच ही जाते होंगे
तू समझ तो जाता होगा ?? मेरे दिल का कहा🍷-
30 JAN 2022 AT 20:34
लाओ पोंछ दूँ तुम्हारे माथे का पसीना ऐ अज़ीज़ हसरतों
तुम थक गई होगी मेरी ज़िन्दगी का गला घोंटते- घोंटते...
-
30 JAN 2022 AT 10:14
जिसको जैसा पसंद आऊं वो वैसा रखे मुझे,
दोस्त,भाई,,दुश्मन सब अच्छा हूं मै-
9 JAN 2022 AT 16:41
मेरे कमरे में तरतीब से रखे हुए हैं
फूल, वादे, दिलासे,
तेरी तस्वीर और तेरी यादें-