Every phase in our life is bound to teach us something new.
-
Not a perfect writer ..✍️
But trying to share some feeling...🙂
अभी तो दिल बिखरा ही था,
कि किसी ने समेटकर,
फिर से तोड़ दिया..........-
माना तेरा मेरा साथ,
जिंदगीभर का तो ना होता,
पर जब तक का था ,
तब तक तो निभा जाते।-
इंसान क्या चीज है....
बेशक, परिंदों को भी घोसले की जरूरत होती है।-
कभी कभी जीवन के ही रास्ते
कम हो जाते मंजिल तक पहुंचने के लिए.......-