हज़ारों चेहरे आते जाते दिखाते मुझे नूर,
पर एक ही चेहरा घूमता रहता जो मीलों मुझसे दूर.!!,-
@shabdo_no_aashiq
नास्तिक से हो गए है इश्क में,
खुदा से ज्यादा महबूबा को याद करते हैं.!-
“मुझे नहीं पसंद तुम्हारा औरों से बाते करना.!”
और वो मुझे समझाती है,
बात करना नहीं छोड़ती..।-
सफर मे मिलने वालों से दिल लग जाए अगर,
मंजिल और हमसफ़र दोनों बदल जाते हैं..।-
सबकुछ किसी एक लिए लिख पाना कहाँ मुमकिन,
एक ही शख्स से प्यार, नफरत, वफा, बेवफाई कहाँ मुमकिन.!-
महज मेरे हो इस वजह से,
गर किसी और के नहीं हो पा रहे,
तो जी लो उसके ही होके,
हम तेरा दिल खाली करके जा रहे .!-
पकड़ कसी फिर भी, सरक रहा था हाथ से,
फिर वक़्त को रोकने के वजह, मैं आगे बढ़ गया.!-
तुम्हारे है तुम हो जब तक,
बाद में भी तुम्हारे ही रहेंगे,
वो मकान है जो खंडर हो जाएगे,
पर किराएदार नहीं रखेंगे.!-
मुझ पर तो तूने कब्जा, कुछ यूँ जमा लिया है,
मेरे लिबास तक को तुमने अपना बना लिया है.!-
किसी दिन दम घुट जाएगा ये सोच तुम्हें बाँध कर नहीं रखता,
पर खुला छोड़ देने पर तुम्हारे भटक जाने का भी डर है.!-