ये एहसास मुझे अपना लगता है..
सच कहूं.... आपका मुझपे हक़
जताना बहुत अच्छा लगता है..।।-
दिल के सबसे क़रीब रहते हो, और कैसे करीब रखूं आपको..
यादों में मेरे हर वक्त रहते हो, मुमकिन नहीं भूल जाऊं आपको..।।-
तो जीवन और ज्यादा
खुबसूरत लगने लगा..
जब मोहब्बत हुई..
तो हर वक्त उनका ही
खुबसूरत ख्याल आने लगा..
उनसे मोहब्बत होना..
मेरे जीवन को महकाने लगा..।।-
यूं बार - बार इज़हार करने को
कहकर धड़कने ना बढाया करो..
आपसे और सिर्फ आपसे ही मोहब्बत हैं,
यूं बार - बार कहने में शर्म आती है,
आप आंखों को पढ़ लिया करो..!!-
बहुत दौड़ाती है ये ज़िन्दगी..
कभी हंसाती तो कभी रुलाती है ज़िन्दगी।
पर मेरी असल ज़िन्दगी तो आपके चरणों में है कान्हा,
हाॅं जब मैं लिपट जाऊं आपके चरणों से..
तब अनगिनत आंसू बहते हैं मेरी आंखों ।
वो आंसू जो आपके लिए होते हैं,
उसमें इतनी खुशी है इतना सुकून है..
जो इस संसार में हंसने से भी नहीं मिलता..!!-
When you smile, automatically a smile will appear on the face of the beholder.☺️
-
जहॉं सब होने का दिखावा है,
वहॉं कुछ होने का एहसास नहीं..
और जहॉं सिर्फ वो एहसास है,
वहॉं क्यों कोई दिखावा नहीं..!!😉-
यूं आंखों से आंसू आना दिल की कमजोरी नहीं..
अरे..!! इन आंखों ने दिल में बसे कृष्ण का दीदार किया है..!!-
है परिवर्तन ही सत्य,
झूठ सबका साथ है..
कुछ ना खोया कुछ ना पाया,
रिक्त रहते हाथ हैं..!!
पंच भूतों की बनी,
ये देह केवल वस्त्र है..
कामनाएं फल की छुटे,
वो ही सच्चा कर्म है..
व्यर्थ चिंता छोड़कर,
कर्म करना धर्म है..!!
ईश्वर स्वयं है सृष्टि सारी,
कहां उसको खोजना..
जो भी होता शुभ ही होता,
सब उसी की योजना..!!
-
कान्हा..
इतनी ख़ामोश मोहब्बत क्यों करते हो मुझसे,
लोग समझते हैं मेरा कोई नहीं..!!-