Shabd सरल   (Shabd सरल)
540 Followers · 26 Following

Reiki Healer
Healing through Energy





Pinned post.....👍
Joined 3 May 2018


Reiki Healer
Healing through Energy





Pinned post.....👍
Joined 3 May 2018
29 JUL AT 10:41

वो तो किसी और की कहानी सुनाते हैं।
ख़ुद के संकल्प को देखो,
जो कई मील के पत्थर बना जाते हैं।

-


23 JUL AT 10:44

सन्नाटे को हम सह जाते हैं।
जीवन में कई पल ऐसे आते हैं,
जो, कुछ यादें बना जाते है,
और कुछ में हम ही यादें बन जाते हैं।

-


23 JUL AT 10:38

तु मन से कोशिश तो कर,
एक बार नहीं हर बार निकलेगा।

-


22 JUL AT 16:50

Emotions flow through words,
Quenching the thirst for the warmth of love.

-


21 JUL AT 21:40

आय लव यू पापा से आप बहुत याद आते हो पापा तक का सफर।

-


21 JUL AT 12:42

Adaptability Enhanced.

-


20 JUL AT 18:41

There is only one difference....



What we teach,
We don't follow.

-


17 JUL AT 17:55

तुम्हे भी बदलना होगा,
अब वो ज़माना भी न रहा ,
जहां हम सिर्फ तेरे और तू सिर्फ हमारा होगा।

-


17 JUL AT 16:29

फूलों की खुशबू अंतर्मन
में उतर जाती है,
तुम पास रहो न रहो,
याद तुम्हारी सदा साथ रहती है।

-


17 JUL AT 16:15

साझा कर लेते हैं,
कुछ दिल का बोझ हल्का कर लेते हैं।
जब चाय से चाय पर बात होती है,
हम भी मुस्कुरा कर आंसुओं को धो लेते हैं।

-


Fetching Shabd सरल Quotes