Hame mehfilo mein badnam
karke,
Uska harjana tum kya doge.
Jis din tum hame kho doge,
Us din muskurate hue bhi ro
doge.-
Jo dil mein aata hai woh panno mein bikhar Jana hai... read more
जुदाई सहने की आदत सी हो गए है!
गम ना कहने की आदत हो गयी है।
होके जुदा लिया यार ने जीने का वादा!
अब तो आंसूं पिने की आदत सी हो गए है।-
अपने दिल की तन्हाई में,
हम कुछ इस कदर खोई है।
जिन रातों मैं दुनिया सोया करती है।
उन रातों मैं तुम्हे याद कर रोइ हैं।-
जहाँ पैसे की दम पर होते है,
कानून की ऐसी की तैसी!!!
उसे कहते हैं डेमोक्रेसी।-
Nend aa rahi hai bol kar,
koi puri raat jaghta tha.
Kya bataon ae dost!!
woh online wala green logo,
Dil main kitana chubata tha.-
गम इस बात का नहीं,
कि अब तुम.....तुम नहीं।
इश्क किया था हमने,
कोई जालसाजी या फरेब नहीं।
गम तो सिर्फ इस बात का है!!
कि तुम्हने उन लोगों से मशवरा लिया,
जिन्हे खुद के इश्क का कोई पता नहीं।-
तुम से दूर रहकर,
ऐ सिद्दत-इ-इश्क़ तो बढ़ती ही जा रही है।
क्या कहूँ, कैसे कहूँ,
ये दूरियाँ तो तुम्हे मेरे ही करीब ला रही है।-
ऐ किस तरह का रिस्ता है आपका मेरे साथ,
मुझे ही छोड़ जाने का मशवरा मेरे साथ!!-
चलो बद किरदार ही सही,
लेकिन हम झुटे तो नहीं हैं!
नसीब किसी के हम से फूटे तो नहीं है!
-
Kabhi kabhi dushman bhi sharmasar ho jate hain,
Ke dost kuch aisa kar jate hain.
-