शाज़िया निज़ाम  
1.7k Followers · 6 Following

read more
Joined 22 April 2019


read more
Joined 22 April 2019

ख़ुशी के लम्हों में ताअत न भूलिए
ग़म के लम्हे में रब आपको याद रखेगा।

-



यादों की किताब का
एक पन्ना ख़ाली है
तुमनें अपना क़िरदार
निभाया ही नहीं।

-



माँ की दुआओं से
कभी माँ को नाराज़
मत करना।

-



सारी दुनिया
तेज़ धूप है तू है
मेरा शजर।

-



कैसे गिर जाते हैं नज़रों से गिरनेवाले
साँप आस्तीन में होते हैं डंसने वाले,

पहले भरोसा दिलाते हैं नेक होने का
फ़िर नए रंग दिखाते हैं ज़माने वाले,

इन्तज़ार करते हैं वो मेरे एक ग़लती का
भूल जाते हैं अच्चाई आज़माने वाले,

कोई अहसान नहीं लेते हम किसीका भी
मेज़बान देखे हैं निवाले भी गिनाने वाले,

बड़े ग़ौर से सुनते हैं ग़म-ए-दिल मेरा
वही होते हैं अख़बार बनाने वाले,

जो नहीं सोचते सफ़र का अंजाम"जिया"
वही होते हैं हमसफ़र का दिल दुखानेवाले।

-



एक उम्मीद है कि
मुस्कुराऊगी,पत्थरों
के बीच खिलकर
दिखाउंगी,मुझे मिलता
रहे साथ अपनों का
किसीके सामने
न सर झुकाउंगी।

-



सिर्फ़ माँ-बाप से करो
बाक़ी रिश्ते कभी माफ़ नहीं करते।

-



जो पत्ती से जुदा हो जाये
उसका अस्तित्व मिट्टी
में मिल जाता है।

-



बहुत उदास रही आज मेरी तन्हाई।

-



कभी धूप कभी
छाँव है ज़िन्दगी
कभी मरहम कभी घाव है ज़िन्दगी
सबकी सोच अलग है यहाँ
तेज़ बारिश में काग़ज़ की
नाँव है ज़िन्दगी।

-


Fetching शाज़िया निज़ाम Quotes