शायर का दिल   (Writer Aman)
478 Followers · 1.3k Following

read more
Joined 16 December 2021


read more
Joined 16 December 2021

जब मिलो तो ये सोचना......

कितनी पागल थी, मै तेरे प्यार में
मुद्दतों खड़ी रही, एक तेरे
आने के इंतजार में.....

-



खिलना हैं तो खुलकर खिल लो, जितना समय अभी बाकी है......
मेरी तरह खिलते हुए, तुम्हे भी एक दिन मुरझाना है

-



के कलियां भी है मुस्काई
इस क़दर....

हुआ मै भी विवश खिलने को
तेरी, याद जो आयी
इस क़दर.....

-



"तुम अपनी कहानी के अंतिम अध्याय पर नहीं, बल्कि एक कठिन पन्ने पर हो"

कैप्शन में देखें 👇

-



लगातार परिश्रम और सकारात्मक सोच से,
सबकुछ बदला जा सकता है ❤️
इसलिए कुछ भी हो
वर्तमान में रहना सीखो
आज हो कल रहोगे,
क्या इसकी कोई गारंटी है....
वास्तव में भविष्य होता ही नहीं......फिर चिंता काहे की 😊

-



तुम्हारे अंतर्मन में श्री राम और रावण दोनों विराजमान हैं
ये तय तुम्हे करना है कि तुम किसका अनुसरण करते हो।
श्री राम अच्छाई और विजय के प्रतीक है इनका अनुसरण तुम्हे सदा विजयी बनाए रखेगा।

-



यूं हीं नहीं फूलों का राजा हूं मै 😊

अनगिनत कांटों से घिरने के बाद,
ये मुकाम पाया है मैने 😕

-



तुम सकारात्मक हो तो 😍

-



दूसरों को ढूंढने से बेहतर
अपने दिल को दिलदार लिख
एक शब्द या दो चार लिख
लिखना है तो बस प्यार लिख

-



तो कभी जीवन नहीं बदलेगा

रह जाओगे अकेले,
आग पश्चाताप की जलती जायेगी
खुद को बाद में कोसोगे,
यूं हीं समय निकलती जायेगी

हर रोज के बहाने तेरे,
तब तुझे हीं रोज रुलायेंगे
कुछ मंजिल के पास है साथी,
कुछ मंजिल को जब पा जायेंगे

यहीं हैं आखिर में कहना,
अभी से संभलते जाओ
बेकार बैठने से बेहतर,
चलते जाओ चलते जाओ

-


Fetching शायर का दिल Quotes