शायर ए बदनाम   (शायर - ए - बदनाम)
111 Followers · 2 Following

एहसास नहीं अल्फ़ाज़ बोलते हैं....
Joined 17 December 2019


एहसास नहीं अल्फ़ाज़ बोलते हैं....
Joined 17 December 2019

सुना था के सबकुछ हार जाना चाहिए,
इश्क में हदों से पर जाना चाहिए,
उसकी एक तमन्ना थी के कोई ख्वाब न सजाया जाए,
यानी यूं था के मेरी हर रात अब बेजार जाना चाहिए....

-



ईश्वर कृपा से सब खैर है,
फिर किसी से कैसा और क्या ही
कोई बैर है.....🤔😇

-



खुद को आगे बढ़ने की एक
वजह दीजिए,
यू तबाह होने से बेहतर होगा कि,
आप उसे भुला दीजिए.......

-



जो पूरा है वही अधूरा है,
कौन है क्या है इस बात का ' अहम' ही आपका अंदेशा है,
कहानियां यूं ही परेशानी और रंग दोनो बिखेरेंगी,
आपके पास जो है वो तो सिर्फ कुछ पलों का बसेरा है🤗

-



माना तुझे हर तोहफा मंजूर था मुझसे,
पर तुझे सब देते तो कई सवाल होते,
गैर तो बस खुदगर्जी करते रहे पर अगर
हम भी यही करते तो बेमिसाल होते....🤗

-



जो पास था वो दूर हुआ,
ये ज़ख्म मेरा नासूर हुआ,
वो जिल्लत भरी जिंदगी गवाकर,
ये शख्स फिर मशहूर हुआ…

-



ए ज़िंदगी ख्वाब ना सजाया कर,
सजाए तो हकीकत भी दिखाया कर.....
मैं तो शब ओ रोज शराबों में खोया रहता हूं,
पर तू मेरी बर्बादियों का हिसाब ना बताया कर.....

-



मुझसे शिकायत है तो मुझी से कहिए, यूं सच की हवाओं में झूठ की मिलावट ना करिए....

ज़माने से मिलिए या फिर ज़माने से लड़िए, पर मुझसे सिर्फ मसाफ़त रखिए, मुहब्बत ना करिए….

गुरूर जिसको भी है सो बेशक रहे, पर अपना कुछ ख्याल कीजिए, मुझसे बगावत ना करिए....

लहजे में अपने कुछ नज़ाकत तो रखिए,
पर खुदा से डरिए,
यूं जात और पात की सियासत ना करिए….

-



दिल से तुझे निकाल चुके हैं,
अब हम खुद को संभाल चुके हैं,
मौत ने दरवाजा खटखटाया
जरूर था,
पर अब हम हर बला को
टाल चुके हैं....

-



मेरी जान, मेरा जहां थी वो,
ये कह के गई के मां का गुमान थी वो,
मैं समंदर था सो हदें पार ना की,
वो उड़ गई क्यूंकि आसमान थी वो....

-


Fetching शायर ए बदनाम Quotes