Shaan Abhi  
87 Followers · 50 Following

Healing ...
Joined 2 February 2019


Healing ...
Joined 2 February 2019
29 NOV 2021 AT 18:29

आसूं वह पानी है
जिससे दिल अपना चेहरा धोता है ..!!

-


29 NOV 2021 AT 14:32

नदी जब किनारा छोड़ देती है
तब राह की चट्टान भी तोड़ देती है ...
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में
तो जिंदगी के रास्ते मोड़ देती है ।।

-


27 NOV 2021 AT 23:09

।। मौत ।।

जिंदगी में 2 मिनट कोई मेरे पास न बैठा ,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे ...
कोई तोहफा ना मिला आज तक मुझे ,
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे थे ...
तरस गए हम एक हाथ के लिए ,
आज कंधे पर कंधे दिए जा रहे थे ...
दो कदम साथ चलने को तैयार नहीं था कोई ,
आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे ...
आज पता चला मौत कितनी हसीन होती है ,
कमबख्त हम यूंही जिंदगी जिए जा रहे थे !!

-


27 NOV 2021 AT 18:29

यहां साड़ी और
फीस मांगती बहन है ,
घड़ी मांगता और
रोजगार ढूंढता भाई है ...

कुछ भी नहीं
मांगती केवल माँ है और ,
कुछ ना कहता
चुप चाप देखता पिता है ।।

-


27 NOV 2021 AT 14:53

वह रिश्ता बहुत मजबूत
होता है जिसमे हमें विश्वास होता है कि
सामने वाला हमारे रोने का अपमान नहीं करेगा ।।

-


26 NOV 2021 AT 21:17

सारी दुनिया के गम हमारे है ,
और सितम ये है कि हम तुम्हारे हैं ।।

-


25 NOV 2021 AT 22:28

पहले लोग अकेला छोड़ जाते है ,
फिर पूछते है की कैसे रह लेते हो अकेले !!

-


25 NOV 2021 AT 16:33

कभी कुछ बातें हमसे सुना करो
कभी कुछ बातें हमसे किया करो ,
मुझे दिल की बातें बता दो तुम
यूं होठ ना अपने तुम सिया करो ,
जो बातें लबों तक ना आ पाए
उन्हे तुम आंखो से कह दिया करो ,
कुछ बातें कहनी मुश्किल हैं
उन्हे तुम आंखो से पढ़ लिया करो ,
जब तन्हा तन्हा होते हो
मुझे आवाज तुम दिया करो ,
हर धड़कन मेरे नाम करो तुम
हर सांस मुझे यूं दिया करो ,
कुछ बातें हमसे सुना करो
कुछ बातें हमसे किया करो ..!!

-


24 NOV 2021 AT 17:16

सबको दिलासा देने वाला शक्स ,
अक्सर अपने दुखों में अकेला रहता है ।।

-


23 NOV 2021 AT 20:29

प्रेम मृत्यु के बाद
मोक्ष पाने का मार्ग नहीं
प्रेम जीवन में
जीवन होने की अनुभूति है ।।

-


Fetching Shaan Abhi Quotes