आसूं वह पानी है
जिससे दिल अपना चेहरा धोता है ..!!-
नदी जब किनारा छोड़ देती है
तब राह की चट्टान भी तोड़ देती है ...
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में
तो जिंदगी के रास्ते मोड़ देती है ।।-
।। मौत ।।
जिंदगी में 2 मिनट कोई मेरे पास न बैठा ,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे ...
कोई तोहफा ना मिला आज तक मुझे ,
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे थे ...
तरस गए हम एक हाथ के लिए ,
आज कंधे पर कंधे दिए जा रहे थे ...
दो कदम साथ चलने को तैयार नहीं था कोई ,
आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे ...
आज पता चला मौत कितनी हसीन होती है ,
कमबख्त हम यूंही जिंदगी जिए जा रहे थे !!-
यहां साड़ी और
फीस मांगती बहन है ,
घड़ी मांगता और
रोजगार ढूंढता भाई है ...
कुछ भी नहीं
मांगती केवल माँ है और ,
कुछ ना कहता
चुप चाप देखता पिता है ।।-
वह रिश्ता बहुत मजबूत
होता है जिसमे हमें विश्वास होता है कि
सामने वाला हमारे रोने का अपमान नहीं करेगा ।।-
पहले लोग अकेला छोड़ जाते है ,
फिर पूछते है की कैसे रह लेते हो अकेले !!-
कभी कुछ बातें हमसे सुना करो
कभी कुछ बातें हमसे किया करो ,
मुझे दिल की बातें बता दो तुम
यूं होठ ना अपने तुम सिया करो ,
जो बातें लबों तक ना आ पाए
उन्हे तुम आंखो से कह दिया करो ,
कुछ बातें कहनी मुश्किल हैं
उन्हे तुम आंखो से पढ़ लिया करो ,
जब तन्हा तन्हा होते हो
मुझे आवाज तुम दिया करो ,
हर धड़कन मेरे नाम करो तुम
हर सांस मुझे यूं दिया करो ,
कुछ बातें हमसे सुना करो
कुछ बातें हमसे किया करो ..!!
-
प्रेम मृत्यु के बाद
मोक्ष पाने का मार्ग नहीं
प्रेम जीवन में
जीवन होने की अनुभूति है ।।-