The more you love, the more you become lovable
—Osho-
Judge your success by what you had to give up in order to get it . — Dalai Lama XIV
-
जब तुम्हें उन शब्दों के मतलब भी पता न हो
तुम लोगो के खून में हीं जबकि धोखा रग रग में समाये हुए हैं
तों मुकरना तुमसब राक्षसों का व्यक्तित्व है
तुमसे उम्मीद करने का क्या फायदा
जबकि अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारना तुम्हारे आदत है
-
//देखो आकाश साफ है
पर्वतो में भी शान्ति है
बादलों के चादर ओढ़े ध्यानमग्न होये बैठें हैं
क्या पता कब फिर से गरज जायें सरहदें
नीले आसमान बारुद के धुंए से बिखेर जाएं
शत्रु तो गिरगिट के जैसे रंग बदलके बैठें है ,
जेहाद करना उनका मकसद है
अपने अंदर प्रतिशोध के आग जलाये छिपे हैं
किसी भी बक्त आक्रमण करने बादलों को छिड़कें //
-
जो हिंदू स्थान में रहकर खुद को हिंदू नहीं मानते उन सब भारतीय विदेशीयों को भारत छोड़ देना चाहिए।
एक बात याद रखना
हर मुसलमान खुद के मजहब को छोड़कर हर दुसरो के मजहब , धर्म के लोगों कों काफिर समझते हैं।
जिसको कुरान समझना हो तो अगर उर्दू नहीं समझते X muslim sahil official chenal हों या किसी ओर X musilim ke chenal हो जरूर देखें। दिवेद करने का मोका भी मिलेगा।
और एक बात जरूर याद रखना , इस पृथ्वी पर सबसे पुराना ओर पेहला
धर्म — सनातन धर्म। , ग्रन्थ — वेद , भाषा — संस्कृत , काब्य — रामायण, महाभारत है। ओर सुनो मारन में ही पहला ज्योतिष गणना शुरु हुआ था ऋषि, मुनियों के द्वारा , पहलख अर्थ शास्त्र का जनक भारत के कोटिल्य , गणितज्ञ आर्यभट्ट , भारत में हि आरम्भ हुआ था आयुर्वेद शास्त्र ओर चिकित्सा जबतक कहि पर भी चिकित्सा शुरू ही नहीं हुआ था । सबसे पुराना विश्व विद्यालय तक्षशिला के नालंदा विश्वविद्यालय था ।
-
एक बार तो देखो जिसने नजरअंदाज किए अब तक उन इतिहासो को
जो देशभक्त के खून से रंगा हुआ हें,
हम सबके सुरक्षा के लिए क्या क्या जुर्म सहे क्या क्या खोया है।
एक बार तो देखो उन निर्दोषों को जिसने बिना बात के सज़ा भुगतें
वो भी धर्म के नाम पे खुद के देश में ही।
हामारी एक निबेदन है उन हर भारतीय को जिसने भी अबतक नहीं देखें हो
Kashmir files , Kerala story , Shivaji जरूर देखें
और एक बात जो लोग YouTube देखते हों, एक बार इस channel को जरूर देखें 👉🏻 X musilim Sahil official
-
मतलब
काम , क्रोध, लोभ , मोह ,अहंकार, भय , ईर्षा
हर किसी बुरे आदतों से खुद को मुक्त करना
स्वयं को समझना
अपने धर्म को सम्मान करना
सत्य के मार्ग सुनना
धर्म ओर सत्य के लिए संघर्ष करना
जब स्वयं में ही विजय प्राप्त कर लोगे
शत्रु भी कुछ नहीं कर पायेंगा ।
( बुद्ध भी हमारे सनातन धर्म के
भगवान विष्णु के दशअवतार में से एक अवतार हैं
जो धर्म ओर सत्य के संस्थापना के लिए
पृथ्वी पर मानव रुप में जन्मे थें )-
कैसे भुला दु हर बार कि तरहां , निर्दोष लोगों के खून से रंगा हर मंज़र को
कैसे भुला दूं उन घूनो को , जिस थाली में खाया उसि थाली को छेद करता रहा
कैसे भुला दु उन देशभक्त को , जिन्होंने हम सबके सुरक्षा के लिए
क्या कया खोये , न्योछावर किये , जुर्म सहे
कैसे भुला दूं उनधर्म युद्ध को, जिसने हमारे अस्तित्व मिटाने के लिए
हमारे ही भुमि सन्तानों को निर्दोष हत्या कर दी
वो भी हमारे ख़ुद के देश में , हमारे मातृभूमि में।
ये कोई आम युद्ध नहीं के छोड़ दु
इतिहास साक्षी है , भगवान श्री कृष्ण साक्षी है
जब धर्म पे बात आये, युद्ध जायज़ है ।
-
Kashmir files देखो
Kerala story देखो
Shivaji देखो
Pehelgam वाले दिन को ही देख लो
अगर तुम्हारे खुन में मिलावट नहीं है तो
अगर देश द्रोही नहीं हो
अगर तुम्हारे अंदर सच्चा इंसान हें तो
तो जरूर समझ में आयेंगे
देश के लिए जरूरी क्या है
हर घर , हर इंसान, हर औरत, हर बच्चे
सबके सुरक्षा के लिए जरूरी क्या है
समय साक्षी है
-
सहेली के साथ बैठकर
रोने लगे ग़ुलाब
बोलने लगीं ..... अगर रास्ते के किनारे ही छोड़ना था
मां के गोंडी से निचोड़कर क्यों लायें यहां
-