तुम्हारे हाथों को ज़रा राहत मिले
मेहंदी का रंग कहीं उतर ना जाए-
Sh Ravi Sharma
(lamhe (Sh Ravi Sharma))
42 Followers · 8 Following
I'm nothing... But a part of time....
Which is end one day....
But leave memories of that ti... read more
Which is end one day....
But leave memories of that ti... read more
Joined 1 January 2018
8 AUG 2020 AT 12:33
बड़ी दूर निकल आए हैं दिलों के रस्तों पर हम
बेशक हम साथ होकर भी अब साथ नहीं हैं-
13 JUL 2020 AT 10:36
कह के अलविदा तुझको हम नहीं जाएंगे
कलम तोड़ देंगे बस, तुझको भूल जाएंगे-
7 JUL 2020 AT 3:53
लौ को तुम छूने की बात कह रहे हो
वो भाई है मेरा, जिसे तुम बुरा कह रहे हो-
18 NOV 2019 AT 23:15
मोहब्बत में लोगों का यही फ़साना है
कोई तेरा दिवाना है किसी का तू दिवाना है-
2 NOV 2019 AT 15:15
कितना भी पी लूँ मदहोश नहीं होता
जिम्मेदारी का बोझ बहकने नहीं देता-
2 NOV 2019 AT 15:12
बेमन ही सही तुम मेरी बात तो करते हो
अल्फाज़ में मेरे नाम के लफ़्ज़ भरते हो-
1 NOV 2019 AT 19:07
हर ज़ख्म मुझे दर्द दे भी नहीं सकता
आईना हूँ मुझे कोई पढ़ भी नहीं सकता
तुम वाकिफ़ हो रहे हो शख्सियत से मिरी
यक़ीनन तू शख्स मामूली हो भी नहीं सकता
न पूछेगा हाल कोई ग़र हम न हों
अब हर कोई तो हमसा हो भी नहीं सकता-