Seva Ram Bajroliya ☢   (✍🏻 S.R.B)
1.6k Followers · 5.9k Following

read more
Joined 21 July 2020


read more
Joined 21 July 2020
26 SEP AT 15:44

मैंने शब्दों का सहारा लिया था,
ताकि मेरी खामोशी भी सुनी जा सके।

आज वो शब्द भी विदा करने आया हूं,
क्योंकि अपने एहसास अब मैं उन तक पहुंचा चुका हूं।

वो भी खामोशी से, इशारों में जवाब देती रही है,
लगता है उनकी दुनिया भी अल्फ़ाज़ से नहीं इशारों से सजी है।

ना सोचा था मैंने कि जवाब क्या होगा,
पर उनके पास, जवाब सुनाने के लिए भी
अल्फ़ाज़ ना थे.....

आज अपने शब्द भी विदा करने आया हूं,
आज yourqoute तुम्हे भी डिलीट करने आया हूं।

-


21 APR AT 22:58

कुछ लोग छुप-छुप कर सब देख जाते हैं,
पर कभी सोचा है,
अगर वो कुछ कह देते,
तो सब कुछ बदल जाता।
.....

-


14 JAN 2022 AT 10:26

आप हो पतंग की भांति मेरे जीवन में
सारे गमों को हर कर,
मेरी खुशियों को हवा में लहरा देती हो.....
✍✍✍
चाहें कटे पतंगे हजारों
नहीं तोड़ेंगे विश्वास आपका,
पक्की डोर बन कर रहेंगे
एक दूसरे के साथ जीवन भर,
यह विश्वास है हमारा.....
🪁Happy Makar Sakranti🧵

-


18 AUG 2021 AT 21:07

मेरा प्यार ROM जैसा स्थायी प्रिये,
तुम्हारा प्यार RAM जैसा अस्थायी प्रिये.....
✍✍✍
मैं SSD सा फास्ट प्रिये,
तुम HDD सी स्लो प्रिये.....

-


7 JUL 2021 AT 17:21

ये मालूम है हमें
प्यार आप भी बहोत करते हो,
✍✍✍
फिर भी इजहार नहीं करते हों
ये कैसी खता है आपकी.....

-


6 JUL 2021 AT 12:52

गर नहीं मालूम,
इजहार-ए-इश्क कैसे करते हैं,
✍✍✍
पढ़ोगे मेरी हर शायरी
बस तुम्हे ही प्रपोज करती दिखेगी.....

-


6 JUL 2021 AT 12:43

तुझसे नाराज नहीं हूं
yourqoute,
हैरान हूं मैं.....
✍️✍️✍️
नये लफ्ज़ नही मिल रहे हैं,
इसलिए
परेशान हूं मैं 🤷.....

-


27 FEB 2021 AT 11:03

मुद्दा ये नहीं है कि पेट्रोल महंगा है,
😛😛😛
मुद्दा ये है कि पेट्रोल जलाऊ किसके साथ.....

-


25 FEB 2021 AT 16:57

में दिल
कुछ यूं भीग गया
✍✍✍
कितना भी सूखा लू
सूखता ही नहीं

-


2 FEB 2021 AT 0:21

सफर-ए-राह अक्सर और भी आसान हो जाते हैं,
🤗🤗🤗
जब साथ हो अपनों की मीठी यादें .....

-


Fetching Seva Ram Bajroliya ☢ Quotes