मैंने छोड़ दी है शिकायत जिंदगी से,
जो है, जैसा है, सही है !!
अब उम्मीद टूटे भी तो दोष नहीं देता लोगों को,
तकलीफ मिले या दर्द मिले सब मंजूर है !!
कोई भरोसा तोड़ जाए तो मेरे लिए नई बात नहीं है,
यही सोचता हूं, जिंदगी है, ये सब तो चलता रहता है !!
कोई नफरत करें हमसे या छोड़ जाए साथ हमारा,
आदत है अब तो, होता रहता है यार !!!-
खुद नहीं जानता कि क्या हूं मैं,
कितने ही रंगो में ढलने के लिए खुद को बदला हूँ मैं।
कौन सा दर्द है जो दिल दुखा रहा इस वक्त,
नहीं याद किन किन तन्हा गलियों से गुजरा हूँ मैं।
गिला करूं भी तो अब किस्से करूं,
खुद ही के ज़ख्मों को झूठा समझने लगा हूँ मैं।
कैसे समझ पाओगे मेरी यह खामोशी,
इतने बरसों से चीखता रहा हूँ मैं।
फिर कैसे कर दूं वही वादे,
जब खुद नहीं जानता कि क्या हूँ मैं।-
बड़ी अज़ीब मुलाक़ात होती है हमारी भी,
वो मतलब से मिलते हैं
और हमें मिलने से मतलब है..✍-
इश्क़ में तेरे..
मैं भी नीलाम हो जाऊं
तू मेरी अफ़ग़ानिस्तान..
मैं तेरा तालिबान हो जाऊं..!!-
Guzar Jayega Ye Daur Bhi
Zara Sabar Toh Rakh
Jab Khushi Nahi Tehri
To Gham Ki Kya Aukaat Hai-
Ishq Usi Se Karo
Jimse Khamiyaan Beshumar Ho
Ye Khubiyon Se Bhare
Chehre Itraate Boht Hai-
Jism Ki Chahat Rakhta
Ye Sara Zamana Hai
Mai To Teri Masoomiyat
Ka Deewana Hoon-
Kya Farak Padta Hai
Asal Me Hum Kaise Hain
Jisne Jaisi Soch Bna Li
Uske Ke Liye Hum Vaise Hain-
वजह की तलाश में यूं ही
वक्त ना गँवाया कर,,,
बस बेवजह बेपरवाही से
बेझिझक मुस्कुराया कर...-