Senti Sachin   (डॉ मुसाफ़िर)
34 Followers · 32 Following

read more
Joined 25 December 2018


read more
Joined 25 December 2018
9 SEP AT 0:28

चमकता चौदहवीं का चांद,
हल्के हल्के बदलो के से घेरे,
सर्द सुहानी रात सितंबर की,
और ये बेअंत किस्से तेरे मेरे।

-


15 JAN 2021 AT 0:26

छूटने को भले ही छूट जाये
अब जिंदगी यहाँ l
मगर आदतें बुरी लोगो की
छूटती कहाँ है ll

-


14 JAN 2021 AT 23:43

अब यह तो स्वाभाविक है senti
के रात तो होनी ही थी,
तूने जाग कर देख लिया अंधेरा
तो मलाल किस बात का है ll

-


2 DEC 2020 AT 23:14

सड़को पर ठंड में पड़े है
किसान घर बार छोड़ कर,
देखो जरा किसका उनसे
राबता है।
ट्रैक्टर गया था जो संसंद
किसानों के हक में,
क्यो आज फिर वो लापता है ।
पूरा खानदान जो किसानों का
मसीहा बताता था खुद को,
क्यो आज फिर वो खता है।
वो चौधर खानदानी वाले
जरूरत में क्यो आज चोर हो
गये,
Senti पहले भी चोर थे वो क्या
तुझे पता है।

-


8 NOV 2019 AT 21:21

जिसके ज्ञान में गिनती तक भी नहीं है,
देखो वो भी आज हमको कायदे बाट रहा है।
थोड़ा सा कुछ पाने की चाहत में देखो अब,
क्या बताये किस कदर जमाना तलवे चाट रहा है,
सब कुछ तो खोल कर रख दिया सामने फिर भी
जो भी देखो कमबख्त वो ही हमारा काट रहा है।।

-


8 NOV 2019 AT 20:53

If a person wants nothing from you but still with you in every situation of the life that means he meant for only thing and that is just you.

-


8 NOV 2019 AT 0:37

जिस कुएं की तुम बात करते हो उसमे से आवाज़े आती हैं बचाने की,
बस ये आवाज़े ही वजह है हमारे बाहर ही खड़े रह जाने की।
आप लोगो की मदद करेगा कौन बाहर से भला,
अगर हमने भी गलती करी उसी मे कूद जाने की।

-


7 NOV 2019 AT 1:21

पल्ले-धल्ले कुछ रहया नही,
बस सुखी चौधर रहगी ज़मीदार की।
ज़मीदारनी कहलवा के राजी है,
बेशक देहि खेत मैं सूख रही नार की।
ईब देखते रहियो सब नुहि सदा
बस बाट दुगनी आय की बयार की।।

-


6 NOV 2019 AT 23:02

हर खूबसूरत चेहरे में छलिया नज़र आता हैं,
मगर बाज़ी अब तक किसी को छलने ना दी।
कोशिश तो कइयों ने की थी हम पर अपनी,
मगर हमने दाल कभी किसी की गलने ना दी।
छुरी तो कई बार आई प्यार की काटने को,
मगर हमने दिल पर अपने कभी चलने ना दी।।

-


5 NOV 2019 AT 22:31

It is neither my
nor your fault.
It's just the time
Demanding a halt.

-


Fetching Senti Sachin Quotes