Self Lover❤️   (Pihu)
806 Followers · 36 Following

Joined 18 May 2019


Joined 18 May 2019
23 OCT 2021 AT 20:44

कभी कभी ख्याल आता है
जिंदगी जो अगर तेरे बाद
जीने की बात आई तो ये
जिंदगी-जिंदगी न रहेगी
मुक्कमल करूं भी कैसे
ये इश्क है जिद्द नही जो
तुझे बेरियों में बांध अपना
बना कर ताउम्र अपने पास
रख लूं तू आजाद परिंदा जैसा
मैं जमीं पे तेरी छव मोहिनी

-


17 SEP 2021 AT 11:19

एक बार तो अपनी मोहब्बत
पे हक जता कर देखो अगर
जवाब ना आए तो फिर मुंह
फेर लेना

-


30 JUN 2021 AT 10:40

जाने कहाँ तक
और कब तक का
साथ है तेरा मेरा
खबर है बिछुड़ना
तो एक मोङ पे है
ये तय है, फिर न
जाने हमें कुदरत ने
मिलाया क्यों इस सुने
मन में प्यार का शोर
मचाया क्यों.....।।

-


2 JUN 2021 AT 21:47

क्या लिखूं अपने एहसासो
के बारे में तेरे बाद जिंदगी
में सुनापन तो है लेकिन
खुशी भी, खुशी इस बात की
मेरे अपनों के मुख पे मुस्कुराहट
है, तू खुश है समझ नहींं आता मैं
खुश हूँ या उदास दिन भी
ऐसे गुज़रता है जैसे तेरे बगैर
भोर हुई ही न हो शाम ढलते
ही उम्मीदें भी ढल जाया करती
है और रात अरसों सा गुजरने
लगता है, कैसे मिटाऊं तेरी यादों
को जो मुझे तेरा कैदी बनाए हुए है
जाने तेरे एहसासो से कभी आजाद
हो भी पाऊंगी या नहींं, तेरे एहसासों
से आजाद होना भी नहीं चाहती
इसने जो मुझे कैद कर रखा है उससेे
आजाद होना चाहती हूंँ जो मुझे बांध
कर रखती है, दुआ है तू हमेशा खुश रहे

-


12 MAY 2021 AT 0:01

मेरे दिल में तेरे लिए बेपनाह प्यार अब भी है
सोच क्या रहे बेहिचक आ मैं आज भी तेरी हूं

-


1 FEB 2020 AT 21:57

तेरे आने से जन्नतें बहार आईं हैं
इस जहां में फिर से सतरंगी फूलों की फुहार आई है


#wlcm back 😍

-


13 SEP 2019 AT 23:01

I miss you so much
Siriously
No one's friend
Like you
You are my cause of
Happiness
You make me
Happy
You feel me special
Please come back
And stay forever

-


7 JUN 2019 AT 23:26

Without you i am nothing
With you i am something
Together we are
Everything

-


24 OCT 2021 AT 20:29

हां वो मुझे बरबाद करता रहा
और मैं उसकी आरजू में बरबाद होती गई

-


14 SEP 2021 AT 21:01

हर रोज खास नहींं होता
न हर रोज चेहरे की चमक
एक जैसी होती है लेकिन
कुछ तो था उसमें जिसके
पास होने से हर वक्त
Special होता था

-


Fetching Self Lover❤️ Quotes