सारी दुनिया ने रुलाया है,
एक बस तूने ही हंसाया है..
मुझे हर खुशियां देकर,
अपने सारे गमों को छुपाया है..
ममता का हर कण जो तूने मुझ पे लुटाया है,
मेरे साथ हरदम चलता तेरे प्यार का साया है..
कभी देखा नहीं खुदा को मैंने,
पर तेरे हर रूप में उसे पाया है..
जाने कैसे कर्ज उतारूं इस साथ का,
जो तूने हर कदम पे निभाया है।
-
~Just trying to put my heart out
~In... read more
वो दुनिया के हर हिस्से में है,
अख़बारों के हर किस्से में है...
हर नगर , शहर , कस्बा और जिला,
भरा है उनसे हर गली , कूचा और मुहल्ला..
कहने को उनके कई रूप है,
जीवन में उनके बस धूप ही धूप है...
उनकी नहीं है कोई खास पहचान,
वो 'मजदूर' है साहब ना उनकी जाति है ना कोई नाम।
-
जंग दुनिया से लड़ते लड़ते,
खुद से ही हार गए...
कुछ बेबसी ने पांव कुचला,
कुछ नाकामियां हमें मार गए...
जंग दुनिया से लड़ते लड़ते,
खुद से ही हार गए...
कुछ बीज जो बोएं थे सपनों के,
जड़ सहित उखाड़ गए,
कुछ रेत बंद मुट्ठियों से,
उड़कर लहरों के पार गए...
जंग दुनिया से लड़ते लड़ते,
खुद से ही हार गए।-
Bring me closer , kiss me harder...
I am yours baby , forever and ever...😘-
Promise me you will never break my heart,
Promise me you will come fast...
We are one soul from different body,
Whose love gonna remain till last... ❣
-
इश्क़ है तो इज़हार कर दो
दूरियों कि गहराईयों को पार कर दो ....
हर किसी के नसीब में नहीं होती ये मोहब्बत ,
इस जूनून को सर पर सवार कर दो 💞
-
क्या खरीदने निकले हो?
थोड़ी सी खुशी , थोड़ा सा प्यार,
थोड़ी सी सुकुन का पूरा बाजार...
हलकी सी मुस्कुराहट हलका सा खुमार,
हलकी सी सादगी का सारा कारोबार।-
Nanhi si pari dekho aasman se,
Maine apne gode me paayi hai..
Roshan karne is jahan ko apni roshni se,
Wo sang apne taare hazaron laayi hai..
Betiyaan hoti hai saubhagya se,
Khud bhagya ki devi swarg se hamare lok aayi hai..-
मां के हाथों का खाना,
मां के हाथों से खाना।
मुश्किल है इस जन्म में,
इसका कर्ज चुका पाना।
-
दोस्ती भी आजकल लिबास की तरह होती है,
मौसम देखकर बदल ली जाती हैं।-