नज़र है मेरी हर वक़्त तेरी ही तलाश में,
जाने निकले तू किन ख्वाबों के त्योहार से ।-
seepiraj
184 Followers · 33 Following
I am enough
Joined 8 April 2018
20 JUN AT 23:46
14 JUN 2022 AT 6:51
भूल जाओ बुरे वक्त में अच्छे वक्त को,
ओर अच्छे वक्त में बुरे वक्त को
ये वक्त ही, वक्त वक्त पर तकलीफ देता हैं।-
4 MAR 2021 AT 21:33
एक चिड़िया उड़ रही थी
खुले आसमान में...
उसकी उड़ान को घंटों तक देखना
छोटी सी खुशी ही तो है,
एक कली जो मुझे
एक एक दिन इंतजार करा रही थी...
फिर देख रही थी में, प्यारे से फूल को
खिलते हुये, रंग बदलते हुये
छोटी सी खुशी ही तो है,
पलास ओर अमलतास के फूलों का
बेसबरी से इंतज़ार...
छोटी सी खुशी ही तो है,
किचिन की खिड़की पर कभी गिलहरी
कभी चिड़िया के आने पर मुस्कुरा देना
छोटी सी खुशी ही तो है...-
15 FEB 2020 AT 10:13
पता नही ये आसमान भी किस का सगा है,
सूरज को लगता है आसमान सिर्फ मेरा
ओर चाँद को भी यही वहम है।
-