seepiraj  
184 Followers · 33 Following

I am enough
Joined 8 April 2018


I am enough
Joined 8 April 2018
20 JUN AT 23:46

नज़र है मेरी हर वक़्त तेरी ही तलाश में,
जाने निकले तू किन ख्वाबों के त्योहार से ।

-


14 JUN 2022 AT 6:51

भूल जाओ बुरे वक्त में अच्छे वक्त को,
ओर अच्छे वक्त में बुरे वक्त को
ये वक्त ही, वक्त वक्त पर तकलीफ देता हैं।

-


31 AUG 2018 AT 18:44

याद है तुम को जाते वक़्त...
जब तुमने मुझे गले लगा लिया था।

-


4 MAR 2021 AT 21:33

एक चिड़िया उड़ रही थी
खुले आसमान में...
उसकी उड़ान को घंटों तक देखना
छोटी सी खुशी ही तो है,
एक कली जो मुझे
एक एक दिन इंतजार करा रही थी...
फिर देख रही थी में, प्यारे से फूल को
खिलते हुये, रंग बदलते हुये
छोटी सी खुशी ही तो है,
पलास ओर अमलतास के फूलों का
बेसबरी से इंतज़ार...
छोटी सी खुशी ही तो है,
किचिन की खिड़की पर कभी गिलहरी
कभी चिड़िया के आने पर मुस्कुरा देना
छोटी सी खुशी ही तो है...

-


2 MAR 2021 AT 13:37

होता क्या है बेहाल होना समझ आया मुझको
जब वो समझकर भी न समझ पाया मुझको

-


11 MAR 2020 AT 8:20

मन मेरा सूख गया आब उसको न मिला
माहताब दिल मे रहा किया न मैंने गिला

-


25 FEB 2020 AT 20:58

तेरा नही हुँ
तो किसका हुँ
जाने वो ये सवाल
मुझसे क्यो करते है?

-


17 FEB 2020 AT 21:48

हमें भी उस दुख से गुजरना ही है,
जो हमारे कारण दुसरो को होता है।

-


15 FEB 2020 AT 11:57

रोज रोज तिल तिल मरने से अच्छा है
फिर से जिंदा हो जाना,

-


15 FEB 2020 AT 10:13

पता नही ये आसमान भी किस का सगा है,
सूरज को लगता है आसमान सिर्फ मेरा
ओर चाँद को भी यही वहम है।

-


Fetching seepiraj Quotes